दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में ऑक्सीजन संकट : सेंट स्टीफंस और गंगाराम में कुछ ही घंटे का स्टॉक - st stephen and Ganga Ram hospital

दिल्ली में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जिसके चलते ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. सर गंगाराम और सेंट स्टीफंस में कुछ ही घंटे की ऑक्सीजन बची है.

सेंट स्टीफंस और गंगाराम अस्पताल
सेंट स्टीफंस और गंगाराम अस्पताल

By

Published : Apr 21, 2021, 5:06 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:12 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है, जिसके चलते ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है. इसी बीच दिल्ली के सेंट स्टीफंस और सर गंगाराम अस्पताल से बड़ी खबर आ रही है. सेंट स्टीफंस अस्पताल ने एक बयान जारी कर बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी किल्लत हो गई है. अस्पताल में महज दो घंटे का ऑक्सीजन बचा है. अस्पताल ने बताया कि यहां कोरोना के 300 मरीज भर्ती है.

वहीं दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल से भी ऐसी ही खबर आ रही है. यहां पर भी ऑक्सीजन की किल्लत हो गई है. गंगाराम अस्पताल में मजह पांच घंटे का ऑक्सीजन बचा है. यहां पर 58 कोरोना मरीज भर्ती हैं.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्टॉक (पेज-1)

देश के कई राज्यों से खबरे आ रही हैं कि ऑक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत हो रही है. हालांकि इससे निबटने के लिए सरकार ने कदम उठाए हैं.

कोरोना के मामलों में लगातार हुई बड़ी बढ़ोतरी के बाद से ही दिल्ली में ऑक्सीजन की मांग और सप्लाई के बीच का अंतर दिखने लगा था. लेकिन इस मुद्दे पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच मतभेद बीते 3 दिनों से स्पष्ट रूप से नजर आया है. 17 अप्रैल को सबसे पहले दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर उन्हें इससे अवगत कराया था कि दिल्ली की वर्तमान जरूरत हर दिन 700 मीट्रिक टन की है.

दिल्ली के अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्टॉक (पेज-2)

दिल्ली सरकार ने की सप्लाई बढ़ाने की मांग
दिल्ली सरकार की इस चिट्ठी के बाद भी सप्लाई नहीं बढ़ी और फिर 18 अप्रैल की सुबह उपमुख्यमंत्री और कोरोना संबंधी मामलों के नोडल मंत्री बनाए गए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि दिल्ली सरकार ने भारत सरकार से ऑक्सीजन का कोटा तुरंत बढ़ाने की मांग की है. इसी दिन सीएम केजरीवाल ने डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी ऑक्सीजन की किल्लत को लेकर चिंता जाहिर की.

इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में ऑक्सीजन के स्टॉक पर बयान

सीएम ने लिखी थी पीयूष गोयल को चिट्ठी
18 अप्रैल को ही सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने की मांग की. इससे पहले मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और गृह मंत्री को भी ऑक्सीजन की किल्लत से अवगत करा चुके थे. 18 अप्रैल की शाम सीएम ने इसे लेकर एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि दिल्ली में अगर सप्लाई नहीं बढ़ी, तो इमरजेंसी के हालात उत्पन्न हो सकते हैं. इसके बाद सीएम ने पीयूष गोयल को भी पत्र लिखा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट...

भारत में कोरोना
बता दें कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,95,041 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई. 2,023 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है.

उन्होंने कहा, रिकवरी दर 85% है. मृत्यु दर 1.17% है.

पढ़ें :-भयावह स्थिति: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 2,95,041 लोग संक्रमित

देश में 13 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में लगभग 30 लाख वैक्सीन डोज दी गई हैं. देश में लगभग 87% स्वास्थ्यकर्मियों को उनकी पहली डोज दी जा चुकी है. देश में 79% फ्रंट लाइन वर्कर्स को पहली डोज मिल चुकी है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details