दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SSC Recruitment Scam: बंगाल शिक्षा बोर्ड के पूर्व प्रमुख सीबीआई हिरासत में भेजे गए

सीबीआई ने पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली (Kalyanmoy Ganguly) को सरकारी स्कूलों में ग्रुप-सी के कथित भर्जी घोटाले (Recruitment Scam) के संबंध में गुरुवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे पूछताछ के दौरान सहयोग नहीं कर रहे थे. जिसके बाद सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

कल्याणमय गांगुली
कल्याणमय गांगुली

By

Published : Sep 16, 2022, 5:26 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 9:09 PM IST

कोलकाता:कोलकाता की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीएसई) के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली (Kalyanmoy Ganguly) को 21 सितंबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेज दिया. गांगुली को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया था. अदालत ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी. इससे पहले सीबीआई ने सरकारी स्कूलों में समूह-सी के कथित भर्ती घोटाले (SSC Recruitment Scam) के संबंध में गांगुली को विशेष अदालत में पेश किया.

गांगुली को गुरुवार को एजेंसी के कोलकाता कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था और उनके असहयोगपूर्ण रवैये के कारण उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. दिन में अदालत परिसर में प्रवेश करते समय उन्होंने पत्रकारों से कोई बात नहीं की. एजेंसी ने इस सिलसिले में 20 मई को गांगुली समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोप है कि इन सभी ने एक आपराधिक साजिश के तहत पश्चिम बंगाल के विभिन्न स्कूलों में समूह-सी कर्मियों के पदों पर अयोग्य और गैर-सूचीबद्ध उम्मीदवारों को अनुचित लाभ दिया.

पढ़ें:मूसेवाला हत्याकांड: जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के दो फरार सदस्य गिरफ्तार

पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी (Former Education Minister Partha Chatterjee) को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) (Enforcement Directorate) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के लगभग दो महीने बाद पूर्व डब्ल्यूबीबीएसई अध्यक्ष को गिरफ्तार किया गया. अगस्त में सीबीआई ने एसएससी के पूर्व सलाहकार डॉ शांति प्रसाद सिन्हा और इसके पूर्व सचिव अशोक कुमार साहा को एसएससी घोटाले में उनकी संलिप्तता के आरोप में गिरफ्तार किया था.

Last Updated : Sep 16, 2022, 9:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details