दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SSC Recruitment scam: पार्थ चटर्जी ने SC का रुख किया, HC के फैसले को दी चुनौती - एसएससी भर्ती घोटाला

एसएससी भर्ती घोटाला मामले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मामला गुरुवार शाम को दर्ज हो गई है. शुक्रवार को इसकी सुनवाई होगी.

पार्थ चटर्जी
पार्थ चटर्जी

By

Published : May 19, 2022, 10:16 PM IST

कोलकाता : पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने एसएससी भर्ती घोटाला मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के खंडपीठ के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मामला गुरुवार शाम तक दर्ज कर लिया गया है. शुक्रवार की सुबह न्यायाधीशों का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, बुधवार शाम को सीबीआई की कार्रवाई का सामना करने के बाद पार्थ चटर्जी देर रात से वकीलों के साथ परामर्श कर रहे थे. इसके बाद पूर्व मंत्री ने गुरुवार को जस्टिस अभिजीत गांगुली के एकल पीठ के फैसले को चुनौती देते हुए खंडपीठ से अपील की.

हालांकि, जस्टिस हरीश टंडन और जस्टिस रवींद्रनाथ सामंत की खंडपीठ ने मामले से खुद को अलग करने की मांग की है. मुख्य न्यायाधीश जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव ने तब फैसला किया कि जस्टिस सुब्रत तालुकदार की खंडपीठ पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी के मामले की सुनवाई करेगी. इसके बाद जस्टिस सुब्रत तालुकदार की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने का फैसला सुनाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details