दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SSB POP: 18 अक्टूबर को पासिंग आउट परेड, एसएसबी को मिलेंगे 64 नए सब-इंस्पेक्टर - SSB will get 64 new sub inspectors

मंगलवार को श्रीनगर एसएसबी का 21वां दीक्षांत समारोह (Srinagar SSB 21st Convocation) आयोजित किया जाएगा. 21वां दीक्षांत समारोह में एसएसबी को 64 नए उपनिरीक्षक (ssb will get 64 new sub inspectors) मिलेंगे.

SSB POP
एसएसबी को मिलेंगे 64 नए सब-इंस्पेक्टर

By

Published : Oct 16, 2022, 5:29 PM IST

श्रीनगर: कोरोना काल के 2 साल बाद सीटीसी श्रीनगर में 18 अक्टूबर को 21वां दीक्षांत समारोह (Srinagar SSB 21st Convocation ) बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस मौके पर एसएसबी को 64 नए उपनिरीक्षक (ssb will get 64 new sub inspectors) मिलेंगे. दीक्षांत समारोह को लेकर श्रीनगर सीटीसी सेंटर में तैयारियां जोरों पर हैं. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि एसएसबी के महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) परेश सक्सेना मौजूद रहेंगे.

इस दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश से 9, बिहार से 7, हरियाणा से 17, राजस्थान से 8, हिमाचल प्रदेश से 1, उत्तराखंड से 8, पश्चिमी बंगाल से 1, मणिपुर से 1, झारखंड से 2, दिल्ली से 9 और मध्य प्रदेश से एक जवान पास आउट होगा.

18 अक्टूबर को पासिंग आउट परेड में एसएसबी को मिलेंगे 64 नए सब-इंस्पेक्टर

1 जून 2017 से स्थापित इस केन्द्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र में अब तक कुल 75 प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न करवाये गए हैं. जिसमें 12 मूलभूत प्रशिक्षण, 33 पदोन्नति प्रशिक्षण, 17 इन सर्विस प्रशिक्षण एवं 13 व्यावसायिक विषयगत प्रशिक्षण शामिल हैं. इन प्रशिक्षणों में कुल 4933 प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित कर उन्हें राष्ट्र सेवा के लिए भेजा गया है. एसएसबी से उत्तीर्ण होने वाले इन 64 प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों को मिलाकर अब तक 4997 बल कार्मिकों को प्रशिक्षण अब तक दिया जा चुका है.

पढ़ें: उत्तराखंड: उच्च शिक्षा में NEP लागू, CM बोले- नई शिक्षा नीति नए भारत का निर्माण करेगी

दीक्षांत समारोह की तैयारियों को लेकर एसएसबी श्रीनगर के डीआईजी सृष्टि राज गुप्ता ने कहा तैयारियां की जा चुकी हैं. इन सभी प्रशिक्षुओं ने 64 सप्ताह की कड़ी मेहनत की है. उन्होंने बताया कार्यक्रम में महानिरीक्षक एसएसबी भी मौजूद होंगे. उन्होंने कहा ये सभी अधिकारी देश की विभिन्न सीमाओं की रक्षा का दायित्व अपने कंधों पर लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details