दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Madhubani Indo Nepal Border पर चार बच्चों के साथ विदेशी महिला गिरफ्तार, तीन भारतीयों के साथ पार कर रही थी बॉर्डर - madhubani news

बिहार के इंडो नेपाल सीमा पर एक बार फिर एसएसबी के जवानों (SSB Arrested Foreign Woman With Four Children) ने एक विदेशी महिला को चार बच्चों और तीन भारतीयों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है. बता दें कि इससे पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर भी नेपाल सीमा से बिहार के रास्ते ही नोएडा पहुंची थी. जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर लगातार सख्त नजर रखी जा रही है.

लौकहा थाना
लौकहा थाना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 9:27 AM IST

मधुबनीःबिहार केइंडो नेपाल सीमा के लौकहा बॉर्डर पर 18वीं बटालियन लौकहा बिओपी के जवानों ने एक विदेशी महिला को नकाब लगा कर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करते पकड़ा. उसके साथ चार बच्चे और तीन भारतीय भी थे. जवानों ने विदेशी महिला से जब पूछताछ की तो उसने अपना पासपोर्ट म्यंग्मार का दिखाया. हालांकि उसके पास कोई अन्य कागजात नहीं थे, इसलिए एसएसबी उसे गिरफ्तार कर लिया. विदेशी महिला की पहचान बेगम ताहिरा जिला आइकाप मोती दांग मयंमार के रूप में हुई है.

ये भी पढे़ंःMadhubani News: इंडो-नेपाल सीमा से विदेशी महिला समेत 3 गिरफ्तार, SSB जवानों ने की कार्रवाई

इंडो नेपाल सीमा पर विदेशी महिला गिरफ्तारः विदेशी महिला ने पूछताछ के दौरान एसएसबी को बताया कि वो नेपाल के काठमांडू से यहां तीन भारतीयों के साथ आई है. ये तीनों भारतीय पुरूष उसे दरभंगा ले जाने की बात कह रहे थे. भारतीय व्यक्ति की पहचान दरभंगा जिला के घनश्यामपुर निवासी 64 वर्षिय मो. फारमुद पिता मोहम्मद यूनुस, 51 वर्षीय कादिर पिता स्वर्गीय रोसो निवासी घनश्यामपुर और सिमरी निवासी 41 वर्षिय मो. नियामत पिता मो. युनुस के रुप में हूइ है.

महिला को दिल्ली भेजने का था प्लानः एसएसबी को पूछताछ में पता चला कि यह तीनों व्यक्ति विदेशी महिला को काठमांडू से अपने साथ भारतीय सीमा में प्रवेश कराते हुए दरभंगा ले जा रहे थे और फिर वहां से उसे दिल्ली भेजने वाले था. हालांकि अभी इस बात का पता नहीं लग सका है कि इस महिला को ये लोग दिल्ली किसके पास और क्यों भेजना चाहते थे. एसएसबी के जवानों ने महिला, चारों बच्चे और तीनों भारतीयों को गिरफ्तार कर लौकहा थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

"एसएसबी ने एक विदेशी महिला को चार बच्चों के साथ पकड़ा है. तीन बिहार के निवासी भी पकड़े गए हैं, जो उस महिला को काठमांडू से लेकर बिहार आ रहे थे. बच्चे किसके हैं ये अभी पता नहीं चला है. ये लोग कौन हैं और इस महिला को दिल्ली क्यों भेजना चाहते हैं. इनसे पूछताछ की जा रही है. इन सभी चीजों का पता लगाया जा रहा है"-संतोष कुमार मंडल, थानाध्यक्ष, लौकहा

पहले भी पकड़े गए हैं कई विदेशीः बता दें कि भारत-नेपाल बॉर्डर खुले होने के कारण आसानी से विदेशी इंडिया में प्रवेश कर जाते हैं. यह रास्ता उन्हें बड़ा ही सुलभ महसूस होता है. कई बार इस सीमा पर विदेशी लोगों भारत आते पकड़ा जा चुका है. इससे पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर भी अपने चार बच्चों के साथ बिहार के इंडो-नेपाल सीमा से भारत आई थी. जो नोएडा में एक भारतीय लड़के सचिन से साथ शादी करके रह रही थी. काफी दिन बाद जब नोएडा पुलिस को इसकी भनक लगी तो पूरी सच्चाई सामने आई.

ये भी पढ़ें..

Indo-Nepal Border पर दो बंग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, SSB 48वीं वाहिनी के जवानों ने पकड़ा

इंडो-नेपाल सीमा पर चीनी नागरिक गिरफ्तार, घुसपैठ करते हुए SSB के जवानों ने पकड़ा

सीमा हैदर को बाॅर्डर पर न रोक पाने वाले SSB के दो जवान सस्पेंड, जांच में लापरवाही आई सामने

चीनी नागरिकों के गिरफ्तारी पर भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट, बॉर्डर पर SSB और पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details