दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सुखबीर सिंह संधू होंगे उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव, NHAI से हुए रिलीव - chief secretary of uttarakhand

सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं. वो अभी तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे. 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था. उत्तराखंड सरकार ने उनको वापस बुलाने के लिए एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया है. वह उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.

sukhbir-singh-sandhu
sukhbir-singh-sandhu

By

Published : Jul 5, 2021, 4:12 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड में मुख्यमंत्री के बदलाव के साथ ही अधिकारियों में भी बदलाव की खबरें हैं. उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव सुखबीर सिंह संधू होंगे. सुखबीर सिंह संधू उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अफसर हैं. सुखबीर सिंह संधू को एनएचएआई के चेयरमैन पद से रिलीव कर दिया गया है. अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने कैबिनेट सचिव भारत सरकार को केन्द्र से रिलीव करने के लिए चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद संधू को केंद्र ने रिलीव कर दिया है.

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू ?

  • सुखबीर सिंह संधू भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के वरिष्ठ अधिकारी हैं.
  • सुखबीर सिंह संधू अभी तक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के चेयरमैन का पद संभाल रहे थे.
  • 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण का जिम्मा सौंपा गया था.
  • उत्तराखंड सरकार ने वापस बुलाने के लिए एक चिट्ठी लिखी थी, जिसके बाद उन्हें रिलीव कर दिया गया है.
  • वह उत्तराखंड कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.
  • काम करने में तेजतर्रार माने जाने वाले संधू के पास व्यापक अनुभव है.
  • संधू केंद्र सरकार और उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश तथा पंजाब सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं.
  • तत्कालीन मुख्यमंत्री पंजाब, प्रकाश सिंह बादल के सचिव रहे हैं.
  • उत्तराखंड में लौटने के बाद बीसी खंडूड़ी, विजय बहुगुणा और हरीश रावत के प्रमुख सचिव रहे हैं.
  • संधू मानव संसाधन विकास मंत्रालय के तहत उच्च शिक्षा विभाग में अतिरिक्त सचिव रह चुके हैं.
  • छह साल से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे संधु.
  • उन्होंने अमृतसर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस किया है.
  • गुरू नानक देव विश्वविद्यालय अमृतसर से इतिहास में मास्टर डिग्री के साथ वह विधि स्नातक भी हैं.
  • मुख्य सचिव पद से उत्पल कुमार सिंह के रिटायरमेंट के वक्त भी सुखबीर सिंह संधू रेस में शामिल थे, लेकिन उस वक्त 1987 बैच के ओम प्रकाश को तरजीह दी गई. तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के निकट होने का फायदा उन्हें मिला.

पिछले साल सीएस बने थे ओम प्रकाश

ओम प्रकाश को 20 जुलाई 2020 को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था. जब उत्पल कुमार सिंह अपना कार्यकाल पूरा कर रिटायर हुए थे तो ओम प्रकाश को नया मुख्य सचिव बनाया गया था. उत्पल कुमार सिंह अभी लोकसभा सचिवालय और लोकसभा के महासचिव के पद पर नियुक्त हैं.

ओम प्रकाश के बारे में जानिए

  • ओम प्रकाश उत्तराखंड कैडर के 1987 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. उनको 20 जुलाई 2020 को उत्तराखंड का मुख्य सचिव बनाया गया था.
  • 14 मई 1962 को जन्मे वरिष्ठ आईएएस अफसर ओम प्रकाश मूल रूप से बिहार के बांदा जिले के बौंसी के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details