दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गढ़चिरौली में आपस में भिड़े एसआरपीएफ के दो जवान, गोलीबारी में दोनों की मौत - गोलीबारी में दोनों की मौत

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के मारफाली गांव में एसआरपीएफ के जवानों ने आपसी विवाद के बाद एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं. इस गोलीबारी में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

SRPF personnel opened fire on each other
SRPF personnel opened fire on each other

By

Published : Jun 1, 2022, 10:26 PM IST

पुणे:नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली के मारफाली गांव में स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स (एसआरपीएफ) के दो जवानों ने एक-दूसरे की जान ले ली. मारे गए पुलिसकर्मियों की पहचान श्रीकांत बेयर्ड और बंदू नवाथरे के रूप में हुई है. दोनों पुणे के रहने वाले हैं.

पुलिस की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार शाम शाम करीब 4 बजे मरपल्ली के पुलिस सहायता केंद्र में तैनात दोनों जवानों के बीच विवाद हो गया. कहासुनी के बाद दोनों उग्र हो गए और एक-दूसरे पर राइफल से फायरिंग कर दी. गोली लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. श्रीकांत बेयर्ड और बंदू नवाथरे दौंड पुणे स्थित एसआरपीएफ कैंप के जवान हैं. घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और दोनों के शवों को आगे की जांच के लिए गढ़चिरौली जिला सामान्य अस्पताल भेज दिया गया. विवाद का कारण क्या था. इस बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. सरकार ने इस घटना के विभागीय जांच के आदेश दिए हैं. मृतकों के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है.

पढ़ें : अमृतसर : दो गुटों के बीच झड़प के दौरान चली गोली, एक की मौत, एक घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details