श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में पंचायत व्यवस्था (Panchayat system ) को मजबूत करने के लिए प्रशासन ने बार-बार पंचायत सदस्यों के लिए उच्च स्तरीय सम्मेलनों और कार्यक्रमों का आयोजन किया है.
हाल ही में जम्मू-कश्मीर प्रशासन (Jammu Kashmir administration ) ने पंचायत सदस्यों के लिए 'पंचंती राज को मजबूत करने' पर एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें लोकसभा अध्यक्ष (Lok Sabha Speaker) ओम बिरला (Om Birla) मुख्य अतिथि थे.
दर्जनों केंद्रीय मंत्री इस समय जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं, विभिन्न जिलों में पंचायत सदस्यों के साथ बैठक कर उन्हें जिला विकास कार्यक्रमों (district development programs) की जानकारी दे रहे हैं.
इन कार्यक्रमों में कश्मीर घाटी पंचायत (Kashmir Valley Panchayat) के सदस्य हिस्सा तो ले रहे हैं, लेकिन प्रशासन से संतुष्ट नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने न तो उनकी समस्याओं का समाधान किया है और न ही अधिकारी अपने अधिकार पर उनके मामलों का निपटारा कर रहे हैं.