दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

विदेशी प्रतिनिधिमंडल को जम्मू-कश्मीर की जमीनी हकीकत बता दी है : मेयर मट्टू - प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है

श्रीनगर के मेयर ने कहा है कि आने वाले गणमान्य लोगों को डीडीसी और शहरी स्थानीय निकायों के चुनाव के बारे में बता दिया गया है. इन दिनों विदेशी प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है.

जुनैद मट्टू
जुनैद मट्टू

By

Published : Feb 17, 2021, 6:24 PM IST

Updated : Feb 17, 2021, 8:09 PM IST

श्रीनगर : विदेशी प्रतिनिधिमंडल जम्मू-कश्मीर दौरे पर है. श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद मट्टू ने कहा है कि आने वाले गणमान्य लोगों को जिला विकास परिषद (डीडीसी) और शहरी स्थानीय निकायों के ऐतिहासिक चुनावों से अवगत कराया गया है. उन्होंने बताया कि विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल नेता प्रदेश की जमीनी हकीकत जानना चाहते थे.

श्रीनगर नगर निगम के मेयर जुनैद मट्टू

बैठक में अलग-अलग राजनीतिक राय रखने वाले लोग और पार्टियों के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने भाग लिया.

पढ़ें :बंगाली अभिनेता यश दासगुप्ता भाजपा में हुए शामिल

मट्टू ने कहा कि जिस मुख्य मुद्दे पर बैठक में चर्चा की गई, उसमें योजनाओं का विकेंद्रीकरण शक्ति का आवंटन, जमीनी स्तर के प्रतिनिधियों का सशक्तिकरण शामिल रहा. उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि अब सबसे महत्वपूर्ण बात जमीनी स्तर पर स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों का सशक्तिकरण है.

Last Updated : Feb 17, 2021, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details