श्रीनगर : श्रीनगर के बेमिना इलाके से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा है और उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. उन्हें श्रीनगर के बटमालू में बेमिना में जांच के दौरान पकड़ा गया. उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक भी बरामद हुए.
जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर पुलिस को मंगलवार रात को एनएचडब्ल्यू बाईपास पर संदिग्ध आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की क्यूआरटी की एक संयुक्त टीम ने एनएचडब्ल्यू बाईपास पर शाम लाल पेट्रोल पंप, एनआर कॉलोनी के पास एक मजबूत चौकी स्थापित की. नाका चेकिंग के दौरान परिम्पोरा से टेंगपोरा जा रही एक सफेद रंग की सेंट्रो कार ने चौकी पर पुलिस चेकिंग देखकर भागने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें धर दबोचा.