दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में LeT के 2 आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार, हथियार बरामद - जेके पुलिस और आर्मी

श्रीनगर में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी सहयोगियों को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किये गए हैं. LeT terrorist associates arrested, arms ammunition recovered, JK Police and Army

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 6:34 PM IST

Updated : Nov 22, 2023, 7:18 PM IST

श्रीनगर : श्रीनगर के बेमिना इलाके से सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादी सहयोगियों को पकड़ा है और उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं. अधिकारियों ने यहां बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दोनों संदिग्ध कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं. उन्हें श्रीनगर के बटमालू में बेमिना में जांच के दौरान पकड़ा गया. उनके पास से हथियार एवं विस्फोटक भी बरामद हुए.

जानकारी के मुताबिक, श्रीनगर पुलिस को मंगलवार रात को एनएचडब्ल्यू बाईपास पर संदिग्ध आतंकवादियों की आवाजाही की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस और सीआरपीएफ की क्यूआरटी की एक संयुक्त टीम ने एनएचडब्ल्यू बाईपास पर शाम लाल पेट्रोल पंप, एनआर कॉलोनी के पास एक मजबूत चौकी स्थापित की. नाका चेकिंग के दौरान परिम्पोरा से टेंगपोरा जा रही एक सफेद रंग की सेंट्रो कार ने चौकी पर पुलिस चेकिंग देखकर भागने की कोशिश की. लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें धर दबोचा.

दो आतंकवादी सहयोगियों की पहचान कुपवाड़ा के त्रेहगाम का मुमताज अहमद लोन और जहांगीर अहमद लोन के रूप में हुई है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें 02 पिस्तौल, 04 मैगजीन, 02 फिलर मैगजीन और 08 ग्रेनेड शामिल हैं. इस संबंध में, यूएलएपी अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला बटमालू थाने में दर्ज किया गया है और जांच की जा रही है.

पढ़ें :जम्मू कश्मीर : राजौरी एनकाउंटर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में दो जवान शहीद

Last Updated : Nov 22, 2023, 7:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details