दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चार महीने बाद एकतरफा यातायात के लिए खोला गया श्रीनगर-लेह राजमार्ग - 150 से अधिक ट्रक फंसे

श्रीनगर-लेह राजमार्ग को सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा चार महीने के बाद बुधवार को एक तरफा वाहनों के आवागमन के लिए मंजूरी दे दी गई है. हालांकि अभी सिर्फ छोटे वाहन ही चल सकेंगे.

Srinaga
Srinaga

By

Published : Apr 21, 2021, 7:19 PM IST

श्रीनगर :श्रीनगर-लेह राजमार्ग को बुधवार से खोल दिया गया है. करीब 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह राजमार्ग को सर्दियों के मौसम के दौरान पिछले साल 31 दिसंबर को यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. सड़क पर कई फीट बर्फ जमा हो जाने के कारण राजमार्ग लगातार 112 दिनों तक बंद रहा.

यह भी पढ़ें-सांसों पर भी भाजपा का पहरा ! ऑक्सीजन सिलिंडर पर छपी विधायक की फोटो

हालांकि बीआरओ द्वारा कई बार सड़क से बर्फ को साफ कर दिया गया था लेकिन भारी बर्फबारी के कारण सड़क के खुलने में देरी हुई. सड़क अवरुद्ध होने के कारण पिछले 50 दिनों से गांदरबल के गगनगिर, सोनमर्ग, गंद और वुसन इलाकों में 150 से अधिक ट्रक फंसे हुए हैं. हालांकि अधिकारियों और यातायात विभाग द्वारा उन्हें कुछ दिन और इंतजार करने की सलाह दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details