दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीनगर हवाईअड्डे की खास उपलब्धि, एक दिन में 15,014 यात्रियों ने किया सफर - जम्मू कश्मीर के शेखुल आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे

श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक कुलदीप सिंह ने ईटीवी भारत को बताया, 'यह दुर्लभ उपलब्धि सोमवार को तब हासिल हुई, जब हमने 7,824 यात्रियों के साथ 45 आगमन उड़ानें और 7,190 यात्रियों के साथ 45 प्रस्थान उड़ानों को संभाला. यह एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, क्योंकि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सोमवार को 90 उड़ानों को संभाला. जिसमें कुल15,014 यात्रियों का भार था.

श्रीनगर हवाईअड्डे
श्रीनगर हवाईअड्डे

By

Published : Mar 29, 2022, 7:42 PM IST

श्रीनगर :जम्मू कश्मीर के शेखुल आलम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने एक ही दिन में 15 हजार से अधिक यात्रियों को मैनेज कर 28 मार्च (सोमवार) को हवाई अड्डे के इतिहास में सबसे व्यस्त दिन के रूप में चिन्हित किया (busiest day in the history of the srinagar international airport) है. पर्यटन सीजन में इस हवाई अड्डे से एक ही दिन में 15,014 यात्रियों को लेकर 90 विमानों ने उड़ान भरी.

श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निदेशक कुलदीप सिंह ने ईटीवी भारत को बताया, 'यह दुर्लभ उपलब्धि सोमवार को तब हासिल हुई, जब हमने 7,824 यात्रियों के साथ 45 आगमन उड़ानें और 7,190 यात्रियों के साथ 45 प्रस्थान उड़ानों को संभाला. यह एक रिकॉर्ड दर्ज हुआ है, क्योंकि श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ने सोमवार को 90 उड़ानों को संभाला. जिसमें कुल15,014 यात्रियों का भार था.

उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए यहां बुनियादी ढांचे विकसित करायी गई है. इंटरनेशनल एयर भीड़-भाड़ मुक्त हो और यहां यात्रियों का अच्छा वक्त बीते, यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी हमारी है. इसके लिए कई कदम भी उठाए जा रहे हैं. एयरपोर्ट का वर्तमान डिजाइन प्रतिदिन लगभग 7,000 यात्रियों को संभालने का है, लेकिन अब एक नया भवन भी निर्माणाधीन है, जहां आवासीय सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी.

उन्होंने दावा किया कि गर्मियों के मौसम में जम्मू कश्मीर में पर्यटकों का आगमन होगा. पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ ही आगे आज का यह रिकार्ड टूटेगा. उन्होंने कहा कि अब तक रिकॉर्ड एक दिन में 13,700 यात्रियों को संभालने का था, जो कि इसी साल ही बना था. लेकिन सोमवार को यह रिकॉर्ड टूट गया और 15,014 यात्रियों ने यहां से यात्रा की. आने वाले महीनों में हम और अधिक उड़ानों की उम्मीद कर रहे हैं.

पढ़ें :दिल्ली एयरपोर्ट पर सात करोड़ रुपये के गोल्ड बिस्कुट के साथ दाे केन्याई नागरिक गिरफ्तार

एयरपोर्ट की उपलब्धियों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद, अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच 31.15 लाख यात्रियों ने श्रीनगर और जम्मू हवाई अड्डों की यात्रा की. श्रीनगर हवाईअड्डे पर 17,579 उड़ान संचालन के साथ 22,18,088 यात्रियों की संख्या दर्ज की गई थी. जबकि जम्मू हवाई अड्डे ने 9,175 उड़ान संचालन के साथ 8,97,073 यात्रियों को संभाला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details