श्रीनगर :जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पिछले हफ्ते में मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकवादियों के परिजनों ने दावा किया है कि वे निर्दोष थे. परिजनों ने सोमवार को श्रीनगर में प्रदर्शन भी किया और इंसाफ की मांग की. इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोमवार को ट्विटर कर वीडियो जारी किए और दावा किया कि मुठभेड़ के दौरान 'घिरे हुए आतंकवादियों' को कई बार सरेंडर करने की अपील की गई थी.
पुलिस ने पहले ट्वीट में कहा कि 29 दिसंबर की शाम होकरसर क्षेत्र में घेराबंदी के बाद सैनिकों ने बार-बार घिरे हुए आतंकियों से बाहर आने और सरेंडर करने को कहा. साथ ही उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाने का भरोसा भी दिया गया.
दूसरे ट्वीट में कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि 30 दिसंबर की सुबह होकरसर क्षेत्र में सैनिकों ने एक बार फिर आतंकियों से मैदान में बाहर आने और सरेंडर करने को कहा.'