श्रीनगर : श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र के पास रविवार शाम आतंकियों ने ग्रेनेड हमला किया. इसमें एक नागरिक घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम मौके पर पहुंची. घायल को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. इस बारे में श्रीनगर पुलिस ने बताया कि श्रीनगर के ईदगाह क्षेत्र में आतंकवादियों ने एक ग्रेनेड फेंका है. इस हमले में श्रीनगर के संगम क्षेत्र का निवासी अजाज अहमद (32) घायल हुआ है, उसे छर्रे लगे हैं. व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. अपराधियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
इससे पहले श्रीनगर जिले में हवाल चौक के पास सीआरपीएफ के बंकर के पास आतंकियों ने ग्रेनेड फेंका था. ग्रेनेड सड़क किनारे फटने से एक नागरिक घायल हुआ था. आतंकवादियों ने मिर्जा कामिल चौक के पास केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जो सड़क के किनारे फट गया. अधिकारियों ने कहा कि हबक निवासी समीर अहमद मल्ला विस्फोट में मामूली रूप से घायल हो गया. उन्होंने कहा कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमला सीआरपीएफ की 28वीं बटालियन के बंकर पर हुआ था.