दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SpiceJet Flight Return : कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण स्पाइसजेट के विमान को दिल्ली हवाईअड्डे पर उतारा गया

एक बयान में स्पाइजेट ने कहा कि मंगलवार सुबह 10:40 बजे स्पाइसजेट की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान एसजी 8373 के लिए पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा की गई. उड़ान सुरक्षित रूप से आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस आ गई. उन्होंने कहा कि विमान को पार्क कर दिया गया है.

SpiceJet Flight Return
प्रतिकात्मक तस्वीर

By

Published : Apr 18, 2023, 1:48 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान को कॉकपिट में खराबी की गलत चेतावनी के कारण मंगलवार को यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस उतारना पड़ा. एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जा रहे स्पाइसजेट के विमान बी737, जिसकी उड़ान संख्या एसजी-8373 थी, उसे कॉकपिट में एएफटी कार्गो फायर लाइट जलने के कारण वापस दिल्ली में उतारना पड़ा. स्पाइसजेट ने कहा कि बाद में कैप्टन द्वारा की गई कार्रवाई से बत्ती बुझ गई और सभी परिचालन मापदंडों को सामान्य पाया गया.

पढ़ें : IndiGo Tail Strike: नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकराया

बयान में कहा गया कि बाद में एएफटी कार्गो के खुलने पर आग या धुएं का कोई निशान नहीं मिला और प्रारंभिक आकलन के आधार पर चेतावनी को गलत पाया गया. विमान में 140 यात्री सवार थे और सभी को सुरक्षित रूप से विमान से उतारा गया. सूत्र ने कहा कि मंगलवार सुबह 10:40 बजे स्पाइसजेट की दिल्ली-श्रीनगर उड़ान एसजी 8373 के लिए पूर्ण आपात स्थिति की घोषणा की गई. उड़ान सुरक्षित रूप से आईजीआई हवाईअड्डे पर वापस आ गई. उन्होंने कहा कि विमान को पार्क कर दिया गया है.

इससे पहले, मंगलवार को इंडिगो एयरलाइंस ने जानकारी दी कि 14 अप्रैल को नागपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग के समय एक विमान का पिछला हिस्सा जमीन की टकरा गया था. इस घटना के बाद विमान ने सुरक्षित लैंड किया था. घटना के बाद सभी यात्रियों को विमान से सुरक्षित उतारा गया. इस घटना की जांच की जा रही है.

पढ़ें : Anti CAA Protest: असम के निर्दलीय विधायक अखिल गोगोई को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details