दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केंद्र सरकार ने श्रीनगर हवाई अड्डे को 'प्रमुख हवाई अड्डा' घोषित किया - Srinagar airport

अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 की धारा 2 की उप-धारा (i) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार श्रीनगर के हवाई अड्डे को प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में घोषित करती है.

श्रीनगर हवाई अड्डे
श्रीनगर हवाई अड्डे

By

Published : Nov 7, 2021, 6:13 AM IST

श्रीनगर : भारत सरकार ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर हवाई अड्डे को एक प्रमुख हवाई अड्डा (major airport) घोषित किया. केंद्र के इस कदम के बाद AERA (Airports Economic Regulatory Authority of India) श्रीनगर हवाई अड्डे पर वैमानिकी सेवाओं के लिए शुल्क निर्धारित करेगा.

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम-2008 के तहत श्रीनगर के हवाई अड्डे को एक प्रमुख हवाई अड्डा घोषित करने की अधिसूचना जारी की है.

अधिसूचना में कहा गया है कि भारतीय विमानपत्तन आर्थिक नियामक प्राधिकरण अधिनियम, 2008 की धारा 2 की उप-धारा (i) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, केंद्र सरकार श्रीनगर के हवाई अड्डे को प्रमुख हवाई अड्डे के रूप में घोषित करती है.

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 23 अक्टूबर को श्रीनगर और शारजाह (यूएई) के बीच पहली सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान का उद्घाटन किया. इससे 11 साल बाद फिर से जम्मू-कश्मीर और संयुक्त अरब अमीरात के बीच फ्लाइट की शुरुआत हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details