चंडीगढ़ः फरवरी 2019 में हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में बालाकोट हमलों के दौरान एक एमआई -17 हेलिकॉप्टर हादसे के मामले में, चंडीगढ़ में इंडियन एयर फोर्स द्वारा 2 अधिकारियों पर जनरल कोर्ट मार्शल (GCM) शुरू किया (Court-martial begins in Chandigarh) गया. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में मौजूद वायु सेना के छह जवानों की मौत हो गई थी, जिसमें दो पायलट और चालक दल के चार अन्य सदस्य शामिल थे. दुर्घटना में एक आम नागरिक की भी मौत हुई थी.
जिन दो अधिकारियों पर मुकदमा चल रहा है उनमें ग्रुप कैप्टन एसआर चौधरी और विंग कमांडर श्याम नैथानी शामिल हैं. चौधरी तत्कालीन मुख्य संचालन अधिकारी और नैथानी, श्रीनगर वायु सेना स्टेशन में तत्कालीन वरिष्ठ वायु यातायात नियंत्रक थे. साल 2019 में ही यह पता चल गया था कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में हेलिकॉप्टर हादसा, भारतीय वायु सेना के इन दो जवानों से हुई चूक के कारण हुई थी. जांच में पाया गया कि ग्राउंड स्टाफ और हेलीकॉप्टर के चालक दल के सदस्यों के बीच संचार और समन्वय में अंतर था और इसमें मानक संचालन प्रक्रियाओं के उल्लंघन की भी सूचना मिली थी.