श्रीनगर :फरवरी 2022 में एक युवती पर हुए तेजाब हमले के मुख्य आरोपी का सोमवार को बयान दर्ज किया गया. मुकदमे के दौरान उसके खिलाफ आपत्तिजनक सामग्री पाई गई थी. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय श्रीनगर ने आरोपी सज्जाद अहमद राठेर से 55 सवाल किए, जिस पर उसने अपना बयान दर्ज कराया और अपने बचाव में सबूत जोड़ने के लिए अदालत से अनुमति मांगी. (Srinagar acid attack case)
मुख्य आरोपी सज्जाद अहमद राठेर की ओर से एडवोकेट अमीर मसूदी थे, जबकि दूसरे पक्ष से एडवोकेट वसीम अहमद थे. मसूदी को हाल ही में इस मामले में वकील नियुक्त किया गया है. कोर्ट में मामले की सुनवाई तेज गति से चल रही है और अगली सुनवाई 29 दिसंबर 2022 को होगी.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मसूदी ने कहा, 'कानून के प्रावधानों के तहत जब अभियोजन पक्ष सबूतों देने बंद कर देता है और अदालत को आरोपी के खिलाफ आपत्तिजनक सबूत मिलते हैं, तो अदालत आरोपी को अपने बचाव में रखती है.' उन्होंने कहा कि 'अभियुक्त को व्यक्तिगत रूप से अपने खिलाफ सबूतों में पेश होने वाली किसी भी परिस्थिति की व्याख्या करने में सक्षम बनाने के लिए अदालत ने उससे ऐसे सवाल पूछे.'
गौरतलब है कि इसी साल 1 फरवरी को श्रीनगर के वंटपोरा इलाके में एक 24 वर्षीय लड़की पर उसके घर के बाहर तेजाब से हमला किया गया था. उसका चेहरा झुलस गया था.