दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राजस्थान के 4 जिलों में पानी में डूबने से 7 बच्चों समेत 11 लोगों की मौत - 11 drown in Rajasthan

राजस्थान में रविवार का दिन हादसों (Black sunday for Rajasthan) से भरा रहा. इस दिन राज्य के 4 जिले में पानी में डूबने से बच्चों समेत 11 लोगों (11 drown in Rajasthan) की मौत हो गई. मरने वालों में 7 बच्चे और 4 युवक हैं. इन हादसों के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Sriganganagar Big News, Five Children Died in Sriganganagar
श्रीगंगानगर में पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत.

By

Published : Jul 31, 2022, 4:04 PM IST

Updated : Jul 31, 2022, 11:10 PM IST

जयपुर. राजस्थान में रविवार का दिन हादसों से भरा रहा है. पानी में डूबने से चार अलग-अलग जिलों में बच्चों समेत 11 लोगों (11 drown in Rajasthan) की मौत हो गई. पानी में डूबने की पहली घटना श्रीगंगानगर में घटी, जहां पानी की डिग्गी में नहाने उतरे 5 बच्चों की डूबने से मौत हो गई.

वहीं दूसरी घटना भीलवाड़ा जिले से सामने आई. यहां नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत हुई है. जबकि तीसरा हादसा झुंझुनू के कोट बांध में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. जबकि धौलपुर के डमोह में दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हुई है.

श्रीगंगानगर में पानी की डिग्गी में डूबे तीन बच्चे: जिले के रामसिंहपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा हुआ है. जहां रविवार को खेत में बनी पानी की डिग्गी में नहाने उतरे (Major Accident in Sriganganagar) पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. मृतकों में दो लड़कियां और तीन लड़के गांव के ही मजदूर परिवारों के बताए जा रहे हैं. घटना के मुताबिक गांव के पास खेत में बनी पानी की खुली डिग्गी में ये बच्चे (Sriganganagar Big News) नहाने के लिए उतरे थे, लेकिन डिग्गी की गहराई होने के चलते पांचों बच्चे गहराई में चले गए और पानी में डूब गए. डिग्गी में डूबने वाले इन सभी बच्चों की उम्र 13 साल तक की है. डिग्गी के पानी में डूबने से मरने वालों में निशा जिसकी उम्र करीब 13 वर्ष, भावना 10 वर्ष, अंकित 10 वर्ष, अंशु 9 वर्ष और राधे 11 वर्ष बताई जा रही है.

पढ़ें.Jhunjhunu: कोट बांध में डूबने से तीन दोस्तों की मौत

भीलवाड़ा में नदी में नहाने गए थे बच्चेः जिले के आसींद कस्बे में मां के साथ पशु चराने गए दो भाइयों की खारी नदी में नहाने के दौरान डूबने (two brothers dies by drowning in Bhilwara) से मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं इस घटना से आसींद कस्बे में शोक की लहर छा गई. घटना की सूचना पर आसींद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां उनका पोस्टमार्टम करवाया गया. आसींद थानाधिकारी ने बताया कि आसींद कस्बे के नेगड़िया रोड पर रहने वाले जाबिर हुसैन बेग के दो बेटे 11 वर्षीय रिहान व 14 वर्षीय जीशान पास ही खारी नदी में नहाने के लिए गए थे. कब्रिस्तान के पास नदी में नहाने के दौरान दोनों भाई पानी मे डूब गए.

पढ़ें.भीलवाड़ाः खारी नदी में नहाने गए दो भाइयों की डूबने से मौत

झूंझुनू में कोट बांध में डूबने से तीन युवकों की मौत
उदयपुरवाटी कस्बे के निकटवर्ती धार्मिक स्थान शाकंभरी माता के जाने वाले बीच रास्ते पर स्थित कोट बांध में पिकनिक मनाने आए तीन युवक की कोट बांध में डूबने से मौत हो गई. तीनों युवकों के शव को 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. मृतकों में सोहनलाल पुत्र मक्खन लाल वर्मा, विशाल पुत्र मदनलाल शर्मा और हंसराज चौधरी शामिल हैं.

पढ़ें.Sriganganagar Big News : पानी की डिग्गी में डूबने से पांच बच्चों की मौत...

धौलपुर के बसेड़ी में दमोह झरने के कुंड में डूबने से एक की मौत:धौलपुर के बसेड़ी में रविवार को दमोह झरना के कुंड में एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक आगरा से अपने दोस्तों के साथ दमोह झरना घूमने आया था. इस दौरान सभी दोस्तों ने कुंड में छलांग लगा दी. जिसमें से एक को तैरना नहीं आता था. सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन के अधिकारियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को कुंड से निकाला गया.

Last Updated : Jul 31, 2022, 11:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details