नई दिल्ली : श्रीलंका के प्रधानमंत्री ( Prime Minister of Sri Lanka) महिंदा राजपक्षे (Mahinda Rajapaksa) ने आज सुबह आंध्र प्रदेश के तिरुमाला वेंकटेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की. वे अपनी पत्नी शिरंथी राजपक्षे के साथ यहां पहुंचे.
बता दें कि श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे (Sri Lankan Prime Minister Rajapaksa) अपनी पत्नी के साथ भारत में 2 दिनों के लिए तिरुपति तीर्थ पर आए हैं. वे गुरुवार दोपहर तिरुमाला (Tirumala) पहुंचे थे. उन्होंने तिरुपति-तिरुमाला (Tirupati-Tirumala) पहाड़ की सातवीं चोटी पर स्थित श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर (Sri Venkateswara Swamy Vaari Temple) में पूजा-अर्चना की.