रामेश्वरम : श्रीलंकाई नौसेना के पोत से वहां की समुद्री सीमा में भारतीय मछुआरों की नौका डूबने के दो दिनों बाद बुधवार को चार मछुआरों के शव बरामद किए गए. तमिलनाडु में मत्स्य विभाग के एक अधिकारी ने प्राप्त जानकारी को उद्धृत करते हुए बताया.
पुडुकोट्टाई में मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक कुमारेसन ने कहा कि श्रीलंकाई नौसेना के अधिकारियों ने अपने भारतीय समकक्षों को शवों की बरामदगी की बारे में जानकारी दी और पहचान की पुष्टि के लिए मछुआरों की तस्वीर भेजने को कहा है.