रामेश्वरम (तमिलनाडु): श्रीलंकाई नौसेना ने उसके जलक्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में तमिलनाडु के 12 मछुआरों को गिरफ्तार किया है. मत्स्य पालन विभाग के एक अधिकारी ने यहां रविवार को बताया कि एक नौका भी जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि मछुआरे शनिवार को कच्चातीवू के समीप मछली पकड़ रहे थे तभी श्रीलंकाई नौसैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया.
रामनाथपुरम के सांसद के. नवास कानी (Ramanathapuram MP K. Nawas Kani) ने मामले को विदेश मंत्रालय के समक्ष उठाया है. यह 29 मार्च के बाद से तीसरी घटना है जब श्रीलंका की नौसेना ने समुद्री सीमा के कथित उल्लंघन के लिए भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार और बृहस्पतिवार को कुल सात मछुआरों को पकड़ा गया था. मछुआरों की दो नौकाओं को भी जब्त किया गया है.