चित्तूर:सीमा हैदर और अंजू के प्यार का किस्सा जगजाहिर है. दोनों ने अपने प्यार के लिए सहरद पार की. ऐसा ही मामला आंध्र प्रदेश के चित्तूर में सामने आया है. श्रीलंका की रहने वाली एक महिला ने वेंकटगिरिकोटा मंडल के एक गांव में रहने वाले एक लड़के से शादी की है. क्षेत्र में यह घटना में चर्चा का विषय बनी हुई है.
जानकारी के मुताबिक श्रीलंकाई महिला विग्नेश्वरी और चित्तूर जिले लक्ष्मण फेसबुक के माध्यम से मिले थे. वे एक दूसरे को सात साल से जानते हैं. विग्नेश्वरी ने भारत में रहने वाले अपने प्रेमी से मिलने का मन बनाया और इसी महीने की 8 तारीख को टूरिस्ट वीजा लेकर चेन्नई पहुंची. लक्ष्मण वहां पहुंचा और विग्नेश्वरी को अपने घर ले आया. लक्ष्मण के परिवार वालों की सहमति से 20 जुलाई को वी. कोटा के साईं बाबा मंदिर में उनकी शादी हो गई. तब से विग्नेश्वरी उस परिवार की सदस्य बन गई.