नई दिल्ली :श्रीलंका इस समय भोजन, ईंधन, दवाओं की कमी से जूझ रहा है. ऐसे में श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन महानामा देशवासियों की मदद के लिए आगे आए हैं. महानामा पेट्रोल पंप पर लंबी कतारों में खड़े लोगों में जरूरत का सामान बांट रहे हैं. यही नहीं वह लोगों को चाय परोसते भी दिखे (sri lanka crisis ex cricketer serves tea). उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह चाय की ट्रे के साथ नजर आ रहे हैं.
1996 में वर्ल्ड कप जीतने वाली श्रीलंकाई टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर ने खुद इस संबंध में ट्वीट किया है, 'हमने वार्ड प्लेस और विजेरामा मावथा के आसपास पेट्रोल के लिए लाइनों में लगे लोगों को भोजन परोसा. ये कतारें हर दिन लंबी होती जा रही हैं. इन लाइनों में लगे लोगों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है. कृपया, ईंधन की कतारों में एक-दूसरे की देखभाल करें. एक-दूसरे की मदद करें.'
बता दें कि श्रीलंका जरूरी ईंधन आयात के लिए भुगतान नहीं कर पा रहा है, जिस कारण देश में पेट्रोल का घोर संकट है. देश का मौजूदा स्टॉक खत्म होने वाला है, जिस कारण लोगों में पेट्रोल-डीजल खरीदने की होड़ है. स्थिति ये है कि श्रीलंका में पेट्रोल पंपों की सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस और सैनिकों को तैनात किया गया है. सरकार ने ईंधन के भंडार को बचाने के लिए राज्य के संस्थानों और स्कूलों को दो सप्ताह के लिए बंद करने की घोषणा की है. श्रीलंका राहत पैकेज के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के साथ बातचीत कर रहा है.