चेन्नई : श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से बिट्स एयर की एक यात्री उड़ान 10 अगस्त को सुबह 10.45 बजे चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. आम दिनों की तरह चेन्नई हवाई अड्डे पर इमिग्रेशन अधिकारी यात्रियों के पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच कर रहे थे. उसी फ्लाइट से श्रीलंका के कोलंबो के रामलन सलाम (33), उनकी पत्नी, बेटा और बेटी कोलंबो से चेन्नई आए थे. जब हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट और दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि वह श्रीलंका के नागरिक हैं लेकिन उनके पास भारतीय पासपोर्ट है.
जब अधिकारियों ने जांच के इस श्रीलंकाई परिवार से पूछा कि उनके पास भारतीय पासपोर्ट कैसे आया. तब रामलन सलाम ने कहा कि वह 2011 में श्रीलंका से शरणार्थी के रूप में तमिलनाडु आए थे और उसके बाद वह श्रीलंका नहीं लौटे और चेन्नई के वंडालूर के पास रहे और फिर उन्हें आधार कार्ड, राशन कार्ड, पैन कार्ड आदि मिल गया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें और उनके परिवार को इन्हीं दस्तावेजों के आधार पर भारतीय पासपोर्ट मिला. उन्होंने यह भी कहा कि पासपोर्ट जारी करने से पहले वंडालूर ओटेरी पुलिस स्टेशन ने अधिकारियों ने उनका सत्यापन भी किया था.