दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

श्रीलंका जा रही नाव से 100 किलो ड्रग्स बरामद, छह आरोपी गिरफ्तार - तस्करी विरोधी अभियान

समुद्र में चलाए जा रहे तस्करी विरोधी अभियान के तहत तमिलनाडु के तूतीकोरिन में श्रीलंका की नाव से ड्रग्स के साथ छह आरोपियों को पकड़ा गया है.

boat drugs
boat drugs

By

Published : Nov 25, 2020, 8:42 PM IST

चेन्नई : इंडियन कोस्ट गार्ड शिप वैभव ने तमिलनाडु के तूतीकोरिन से श्रीलंका की नाव से 100 किलोग्राम हेरोइन, सिंथेटिक ड्रग्स के 20 छोटे पैकेट और 5 पिस्तौल बरामद किया है. साथ ही छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

जांच दल द्वारा दिए गए विवरण से पता चलता है कि यह ड्रग्स पूर्व कराची से एक पाकिस्तानी जहाज में लाए गए थे और श्रीलंकाई नाव के माध्यम से श्रीलंका ले जाए जा रहे थे.

पढ़ें :-बेंगलुरु : ड्रग्स तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, आईलाइनर व सैंडल से मेथाक्वालोन जब्त

बता दें कि आईसीजीएस वैभव, विक्रम, समर, अभिव और अडेश और सीजी डोर्नियर विमान के साथ पिछले नौ दिनों से समुद्र में तस्करी विरोधी अभियान चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details