कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे बुधवार को इस्तीफे के आधिकारिक घोषणा से पहले देश छोड़ चुके हैं. गोटबाया राजपक्षे मंगलवार देर रात मालदीव पहुंच गए. गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पहले परिवार समेत खुद के लिए सुरक्षा मांगी थी. गोटबाया राजपक्षे ने शर्त रखते हुए कहा था कि वे परिवार समेत देश से बाहर जाना चाहते हैं. ऐसे में सुरक्षित भेजे जाने की गारंटी दी जाए. गोटबाया की तरफ से 9 जुलाई को ही यह एलान कर दिया गया था कि वे 13 जुलाई को पद से इस्तीफा दे देंगे. गोटबाया इस्तीफे पर दस्तखत भी एक दिन पहले ही कर दिए थे.
गोटाबाया के देश छोड़कर भागने में मदद की खबर से भारत का इनकार
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे बुधवार तड़के देश छोड़कर फरार हो गए. उनके माले जाने की ख़बर है. इस बीच, श्रीलंका स्थित भारतीय दूतावात ने उन मीडिया रिपोर्ट्स के आधारहीन बताया है, जिनमें यह बताया गया कि गोटाबाया राजपक्षे के विदेश भागने में भारत ने मदद की है. भारतीय दूतावास ने कहा कि वो वहां की जनता के साथ हैं.
पढ़ें: श्रीलंका ईंधन संकट : इन भारतीय एयरपोर्ट पर भरा जा रहा श्रीलंकाई विमानों में फ्यूल