कोलंबो : श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में देश के आर्थिक हालातों और राहत के बारे में अवगत कराया. उन्होंने कहा कि देश कई गंभीर चिंताओं का सामना कर रहा है. उन्होंने पेट्रोल के स्टॉक पर चिंता जताते हुए कहा कि देश के पास सिर्फ एक दिन का पेट्रोल रह गया है. इन सब से निपटने के लिए देश को अगले कुछ दिनों में 75 मिलियन अमेरिकी डॉलर जुटाने होंगे.
श्रीलंका के नवनियुक्त प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि उनका लक्ष्य किसी व्यक्ति, परिवार या समूह को नहीं बल्कि संकटग्रस्त देश को बचाना है. उनका इशारा राजपक्षे परिवार एवं उसके पूर्व प्रभावशाली नेता महिंदा राजपक्षे की ओर था. पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री बनने के बाद टेलीविजन पर प्रसारित राष्ट्र के नाम अपने अपने संबोधन में यूनाईटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता विक्रमसिंघे (73) ने कहा कि श्रीलंका की समुद्री सीमा में मौजूद पेट्रोल, कच्चे तेल, भट्ठी तेल की खेपों का भुगतान करने के लिए खुले बाजार से अमेरिकी डॉलर जुटाये जाएंगे.
उन्होंने कहा कि श्रीलंका अपने अब तक के सबसे खराब आर्थिक संकट से जूझ रहा है, जहां रिकॉर्ड महंगाई और लंबे समय तक बिजली बंद रहने के दौरान 22 मिलियन लोगों को भोजन, ईंधन और दवाओं को सुरक्षित करने के लिए गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उनकी सरकार तेल के तीन शिपमेंट के भुगतान के लिए डॉलर जुटाने में भी असमर्थ है. भुगतान के लिए कोलंबो बंदरगाह के बाहर जहाज का इंतजार है.
विक्रमसिंघ को बृहस्पतिवार को श्रीलंका का 26वां प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था, क्योंकि देश सोमवार से ही बिना सरकार के था. तब प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे ने सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों पर उनके समर्थकों के हमले के बाद हिंसा भड़क जाने के उपरांत अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. विक्रमसिंघे ने कहा, 'मेरा लक्ष्य देश को बचाना है. मैं यहां किसी व्यक्ति , परिवार या समूह को बचाने के लिए नहीं हूं.'