दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SL Legends vs AUS Legends Live Score, श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रनों से हराया

कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम (green park stadium in kanpur) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 (Road Safety World Series T20) का तीसरा मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (sri lanka legends vs australia legends) के बीच शुरू हो गया है.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20

By

Published : Sep 11, 2022, 10:25 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 12:54 PM IST

कानपुर:कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (107) और दिलशान मुनावीरा (नाबाद 95) के बीच हुई रिकार्ड साझेदारी के दम पर श्रीलंका लीजेंड्स ने रविवार को यहां ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के दूसरे संस्करण के अपने पहले मुकाबले में आस्ट्रेलिया लीजेंड्स को 38 रनों से हरा दिया. सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का आयोजन किया जा रहा है.

ग्रीनपार्क स्टेडियम में हो रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी 20 (Road Safety World Series T20) का तीसरा मुकाबला श्रीलंका लीजेंड्स बनाम ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स (sri lanka legends vs australia legends) के बीच शुरू हो गया है. श्रीलंका लीजेंड्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. श्रीलंका लीजेंड्स की ओर से तिलकरतने दिलशान मुनवीरा और तिलकरत्ने दिलशान ने ओपनिंग की है.

  • कैलम फर्ग्यूसन ने 14 गेंदों पर 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया लीजेड्स ने 12 ओवर में 4 विकेट गवां चुके हैं. उनका स्कोर अब तक 126 तक पहुंच गया है .
  • ऑस्ट्रेलिया लीजेड्स ने 11.5 ओवर में अपने 3 विकेट खोकर 126 रन बनाए है.
  • श्रीलंका लीजेंड्स ने अपना एक विकेट खोकर 218 रन बनाने में सफलता हासिल की है. इस दौरान उपुल थरंगा ने 3 रन और दिलशान मुनवीरा ने 95 (63) रनों की नाबाद पारी खेली. अब ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स को मैच जीतने के लिए 219 रन बनाने होंगे.
  • ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स ने श्रीलंका का पहला विकेट लपका है. आस्ट्रेलिया ने तिलकरत्ने को आउट किया है. श्रीलंका लीजेंड्स के ओपनर तिलकरत्ने दिलशान 56 गेंदों में 107 रन बनाकर आउट हो गए है. स्कोर- 208/1, ओवर- 18.5 .
  • श्रीलंका लीजेंड्स ने 15 ओवर के बाद दिलशान मुनवीरा और तिलकरत्ने दिलशान ने ओपनिंग पार्टनरशिप ने 150 रन का आंकड़ा पार किया है. वहीं, तिलकरत्ने दिलशान ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ अर्धशतक पूरा किया है.
  • श्रीलंका लीजेंड्स ने ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स के खिलाफ 10 ओवर में 79 रन बनाए है. दिलशान मुनवीरा ने 37 (34) रन और तिलकरत्ने दिलशान ने 34 (26) रन बनाए हैं.
  • श्रीलंका लीजेंड्स ने 6.3 ओवर में 56 रन बनाए. तिलकरत्ने दिलशान ने 26 रन और मनवीरा ने 25 रन बनाए हैं.
Last Updated : Sep 12, 2022, 12:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details