दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु: एनआईए ने तिरुचिरापल्ली में नौ श्रीलंकाई को गिरफ्तार किया - तमिलनाडु तिरुचिरापल्ली श्रीलंकाई नागरिक गिरफ्तार

तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में एनआईए ने श्रीलंका ड्रग्स और हथियार तस्करी के एक मामले में नौ श्रीलंकाई को गिरफ्तार किया.

Etv BharatTamil Nadu: NIA arrests nine Sri Lankans (File photo)
Etv Bharatतमिलनाडु: एनआईए ने नौ श्रीलंकाई लोगों को गिरफ्तार किया (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 20, 2022, 12:22 PM IST

त्रिची:राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को श्रीलंका से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी से जुड़े एक मामले में नौ श्रीलंकाई नागरिकों को गिरफ्तार किया. एनआईए ने यह जानकारी दी. आरोपियों को तमिलनाडु के त्रिची स्पेशल कैंप से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान सी. गुणशेखरन, पुष्पराज, मोहम्मद अस्मिन, अलाहापेरुमगा सुनील गामिनी फोंसिया, स्टेनली केनेडी फर्नांडो, लादिया चंद्रसेना, धानुका रोशन, वेला सुरंका और थिलिपन के रूप में हुई है. यह मामला सी गुनाशेखरन उर्फ गुना और पुष्पराजा उर्फ पुकुट्टी कन्ना द्वारा नियंत्रित एक श्रीलंकाई ड्रग माफिया की गतिविधियों से संबंधित है.

वे पाकिस्तान में स्थित ड्रग और हथियार आपूर्तिकर्ता हाजी सलीम के सहयोग से भारत और श्रीलंका में अवैध ड्रग्स और तस्करी का काम कर रहे हैं. हाजी सलीम भारत और श्रीलंका में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ़ तमिल ईलम (LTTE) के पुनरुद्धार के लिए हथियार सप्लायर है. एनआईए ने इस साल 8 जुलाई को स्वत: संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया था.

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु: चेन्नई में पुलिस ने मदरसे से छुड़ाए बिहार के 12 बच्चे, सुरक्षित पहुंचाया उनके घर

(एएनआई)

ABOUT THE AUTHOR

...view details