नई दिल्ली/चेन्नई/कोलंबो : श्रीलंकाई सेना के प्रमुख जनरल शैवेंद्र सिल्वा ने रविवार को बयान जारी करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि मौजूद राजनीतिक संकट का समाधान संभव है. उन्होंने लोगों से पुलिस का साथ देने की गुजारिश की है. सेना प्रमुख के बयान को काफी अहम माना जा रहा है. एक दिन पहले ही राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे ने पद छोड़ने पर सहमति जताई है. वह संभवतः 13 जुलाई को पद छोड़ देंगे.
श्रीलंका में जारी आर्थिक संकट को लेकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी शनिवार को मध्य कोलंबो के कड़ी सुरक्षा वाले फोर्ट इलाके में राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास में घुस गए थे. प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के इस्तीफे की पेशकश किये जाने के बाद भी प्रदर्शनकारियों ने उनके निजी आवास में आग लगा दी थी. उन्होंने वहां पर जिम में कसरत भी किया और लंच भी किया. पुलिस ने आग लगाने के मामले में कुछ प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार भी किया है.
प्रदर्शनकारियों का दावा है कि उन्हें राष्ट्रपति भवन में लाखों रुपये मिले हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया गया है. पैसे सुरक्षाबलों को सौंप दिए गए हैं. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वहां पर एक बंकर भी मिला है.
अमेरिका ने श्रीलंकाई नेताओं से किया देश में आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिरता के लिए काम करने का आग्रह -अमेरिका ने रविवार को श्रीलंका के राजनीतिक समुदाय से आगे आने और लोगों के असंतोष को दूर करने के लिए दीर्घकालिक आर्थिक और राजनीतिक समाधान के वास्ते जल्द काम करने का आग्रह किया. अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता ने रविवार को कहा कि 'अमेरिका श्रीलंका की संसद से किसी एक राजनीतिक दल की नहीं बल्कि राष्ट्र की बेहतरी की प्रतिबद्धता के साथ आगे बढ़ने का आह्वान करता है.'
प्रवक्ता ने कहा, 'हम इस सरकार या किसी भी नयी, संवैधानिक रूप से चुनी गई सरकार से उन समाधानों की पहचान करने और उन्हें लागू करने के लिए शीघ्रता से काम करने का आग्रह करते हैं जो दीर्घकालिक आर्थिक स्थिरता प्राप्त करेंगे और बिजली, भोजन और ईंधन की कमी सहित बिगड़ती आर्थिक स्थितियों पर श्रीलंकाई लोगों के असंतोष को दूर करेंगे.'