हैदराबाद: तेलंगाना राज्य एंटी-नारकोटिक्स ब्यूरो मंगलवार को जानकारी दी कि आंध्र प्रदेश में नेल्लोर जिले के वाईएसआरसीपी नेता के बेटे के जन्मदिन पर आयोजित एक रेव पार्टी के लिए ड्रग्स को गोवा से हैदराबाद लाया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पुलिस ने एसआर नगर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत अमीरपेट मैत्रीवनम में एक्स्टसी गोलियां जब्त की थीं.
इस दौरान इस बात की पुष्टि हुई थी कि वहां हुई बर्थडे पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया गया था. इस मामले में नेल्लोर जिले से गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी आशिक यादव और राजेश ने गोवा के बाबा नाम के व्यक्ति से 60 एक्स्टसी गोलियां खरीदी थीं. गोवा गई टीएसएनएबी पुलिस की एक टीम ने चार दिनों तक तलाश की और सटीक जानकारी के आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया.