दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Assam: उल्फा का भगोड़ा अब भी फरार, तीन अन्य ने पुलिस के सामने किया समर्पण - तीन ने पुलिस के सामने किया समर्पण

असम में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन उल्फा (आई) से फरार एक सदस्य के लापता होने की खबर से तिनसुकिया जिले में सनसनी फैल गयी है.

Etv BharatSquad escaped from ULFA(I) camp surrendered; A teammate missing mysteriously
Etv Bharatउल्फा का भगोड़ा अब भी फरार, तीन अन्य ने पुलिस के सामने किया समर्पण

By

Published : Apr 22, 2023, 1:09 PM IST

तिनसुकिया: यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (आई) कैंप से फरार हुए उग्रवादियों में से एक पलाश मोरन शुक्रवार से लापता है. मोरन तिनसुकिया जिले के तरानी गांव के रहने वाला है. वह 2021 में अलगाववादी संगठन में शामिल हुआ था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में चार उग्रवादी उल्फा (आई) कैंप से फरार हो गए थे.

इनकी पहचान मिंटू मोरन उर्फ मदन असोम, पलाश मोरन, महंत बरुआ उर्फ अरिंदम असोम और हिमांशु भुइयां उर्फ रंजू असोम के रूप में हुई है. इनमें मिंटू मोरन, महंत बरुआ और हिमांशु भुइयां ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है, जबकि पलाश अभी भी लापता है. पलाश मोरन के लापता होने की खबर से उसके परिवार को चिंता सता रही है. उसके परिवार में एक पत्नी और एक बच्चा भी है. तिनसुकिया पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों में से एक मोंटू मोरन ने पलाश मोरन के भाई को बताया कि चारों के उल्फा (आई) शिविर से भाग जाने के तुरंत बाद वह बीच रास्ते से लापता हो गया था.

बताया गया है कि तिनसुकिया जिले के कई युवक हाल के दिनों में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन में शामिल हुए हैं. उनमें से कई को लापता माना गया था. रिपोर्टों के अनुसार, उल्फा (आई) ने अपने संगठनात्मक आधार को मजबूत करने के लिए अपनी भर्ती प्रक्रिया को तेज कर दिया है. उल्फा एक उग्रवादी संगठन है जो असम के एक स्वतंत्र संप्रभु राष्ट्र-राज्य की स्थापना करना चाहता है.

ये भी पढ़ें- असम-नागालैंड जटिल सीमा विवाद अदालत के बाहर हो सकता है हल, दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री बातचीत के लिए तैयार

उल्फा को 1990 में प्रतिबंधित कर दिया गया था. सरकार ने इसे एक आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया. उल्फा ने 1983 में नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड और 1987 में बर्मा स्थित काचिन इंडिपेंडेंट आर्मी के साथ गठबंधन किया. 2009 में, अध्यक्ष और डिप्टी कमांडर-इन उल्फा के प्रमुख को भारतीय अधिकारियों ने हिरासत में ले लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details