दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PT Usha in Rajya Sabha : राज्यसभा में चेयरमैन की कुर्सी पर बैठते ही पीटी उषा ने कही बड़ी बात - PT Usha hope to create milestones

दिग्गज एथलीट और सांसद पीटी उषा ने पहली बार राज्यसभा सत्र की अध्यक्षता की. पीटी उषा को पिछले साल सदन के उपाध्यक्ष के पैनल में शामिल किया गया था. पीटी उषा ने एक ट्वीट कर अपने इस अनुभव को साझा किया (PT Usha Chairs Rajya Sabha Proceedings).

PT Usha Chairs Rajya Sabha Proceedings
दिग्गज एथलीट और सांसद पीटी उषा

By

Published : Feb 10, 2023, 3:15 PM IST

Updated : Feb 10, 2023, 3:45 PM IST

नई दिल्ली : 'उड़न परी' के नाम से मशहूर स्प्रिंटर पीटी उषा (Sprinter PT Usha) ने गुरुवार को सभापति और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ की अनुपस्थिति में राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता की. पीटी उषा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर उस पल की एक छोटी क्लिप भी पोस्ट की जिसमें उन्होंने 'मील का पत्थर बनाने' की उम्मीद में गर्व के क्षण का वर्णन किया (PT Usha Chairs Rajya Sabha Proceedings).

पीटी उषा को जुलाई 2022 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उच्च सदन के लिए नामित किया था. नवंबर में उन्हें भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया था. पीटी उषा ने अपने ट्वीट में कहा, 'जैसा कि फ्रेंकलिन डी. रूजवेल्ट ने कहा था महान शक्ति में बड़ी जिम्मेदारी शामिल होती है' जब मैंने राज्य सभा सत्र की अध्यक्षता की तो मैं मील का पत्थर बनाने की उम्मीद करती हूं क्योंकि मैं इस यात्रा को अपने लोगों द्वारा निहित विश्वास के साथ करती हूं.'

एथलीट के यह वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद उनके समर्थकों और फॉलोअर्स ने बधाई देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, 'उषा, आप पर बहुत गर्व है, आपकी आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं. आगे बढ़ें और एक बार फिर इतिहास रचें.' एक अन्य ने कहा, 'आप पर गर्व है, आप भारत की बेटियों के लिए एक प्रेरणा हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, वास्तविक सशक्तिकरण !! ऑल द बेस्ट और यकीन है कि आप देश को बहुत कुछ वापस देंगी मैडम.

दिसंबर में वह राज्यसभा के उपाध्यक्षों के पैनल का हिस्सा बनने वाली पहली नामांकित सांसद बनीं, जो सभापति और उपसभापति के उपलब्ध नहीं होने पर सदन की कार्यवाही का संचालन करती हैं. पय्योली एक्सप्रेस के नाम से लोकप्रिय पीटी उषा ने एशियाई खेलों, एशियाई चैंपियनशिप और विश्व जूनियर आमंत्रण मीट सहित विभिन्न अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में भारत के लिए पदक जीते हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान कई राष्ट्रीय और एशियाई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े.

स्टार स्प्रिंटर ने एशियाई खेलों में चार स्वर्ण पदक और सात रजत पदक जीते हैं. वह लॉस एंजिल्स 1984 ओलंपिक में महिलाओं की 400 मीटर बाधा दौड़ में एक सेकेंड के 1/100वें हिस्से से पोडियम फिनिश करने से चूक गईं थीं. लॉस एंजिल्स में उनका 55.42 सेकंड का समय अभी भी एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड के रूप में कायम है.

पढ़ें- Security threat for PT Usha's academy : मेरी एकेडमी में उत्पन्न हो रहा सुरक्षा संबंधी खतरा: पीटी उषा

Last Updated : Feb 10, 2023, 3:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details