बेंगलुरु : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता खुशबू सुंदर (BJP Leader Khushbu Sundar) ने 'मोदी' के नाम पर किए गए उनके पुराने ट्वीट सोशल मीडिया में कई बार पोस्ट किए जाने के बाद शनिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि यह उजागर करता है कि विपक्षी पार्टी कितनी हताश हो चुकी है.
राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) सदस्य सुंदर द्वारा वर्ष 2018 में किया गया ट्वीट सोशल मीडिया पर बार बार पोस्ट किया जा रहा है जिसे उन्होंने हटाया नहीं है.
उन्होंने कहा, 'यह न केवल दिखाता है कि वे (कांग्रेस पार्टी) कितने निराश हैं बल्कि जिस मुद्दे को वे उछाल रहे हैं उसके प्रति उनकी अज्ञानता को भी उजाकर करता है.'
भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य हैं खुशबू :खुशबूसुंदर मौजूदा समय में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी सदस्य हैं जिन्होंने वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़ भगवा दल का दामन थाम लिया था. उन्होंने वर्ष 2018 में ट्वीट किया था, 'मोदी का अर्थ बदलकर भ्रष्टाचार कर देना चाहिए...यह बेहतर होगा.'
गौरतलब है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी उपनाम' की तुलना 'चोर' से करने के मामले में दर्ज मानहानि के मुकदमे में सजा सुनाए जाने और लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के बाद कांग्रेस ने खुशबू के पुराने ट्वीट का मुद्दा उठाया है.
कांग्रेस नेता और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने शनिवार को ट्विटर के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया, 'मोदी जी क्या आप खुशबु सुंदर पर भी मानहानि का मुक़दमा मोदी नाम वाले अपने किसी शिष्य से दायर करवाएंगे? अब तो वह भाजपा की सदस्य हैं. देखते हैं.'
खुशबू ने कहा, नहीं हटाऊंगी ट्वीट :खुशबूसुंदर ने कहा, 'मैंने कभी अपने टाइमलाइन से ट्वीट को हटाया नहीं है और न ही ऐसा करूंगी.' उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेता मेरा नाम लेकर क्या करने की कोशिश कर रहे हैं? क्या वे मेरी तुलना राहुल गांधी से कर रहे हैं?'