धनबाद: झारखंड के धनबाद जिले में अंतरराष्ट्रीय विहंगम योग समारोह का आयोजन किया गया है. शनिवार को जिले के मेमको मोड़ हीरक रोड स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इस दो दिवसीय समारोह की शुरुआत हुई. रविवार तक इस समारोह का आयोजन चलेगा. 56 देशों के अध्यात्म प्रेमी इस समारोह में शामिल हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें:सुखाड़ से जूझ रहे पलामू में बारिश के लिए यज्ञ और रुद्राभिषेक, मंत्रोच्चार से गुंजा पूरा इलाका
रविवार के दिन पांच हजार एक सौ एक हवन कुंडीय यज्ञ के साथ इसका समापन होना है. इस हवन कुंडीय यज्ञ का आयोजन विश्व शांति के लिए किया जा रहा है. समारोह और यज्ञ में करीब एक लाख लोगों के लिए हर तरह की व्यवस्था की गई है. रहने और खाने से लेकर तमाम व्यवस्थाएं संस्था की तरफ से की गई है.
सदगुरु सदाफल महाराज जी की 136वीं जयंती:इसके बारे में विहंगम योग संत समाज धनबाद इकाई के संयोजक तान सिंह ने मीडिया को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि समारोह में शामिल होने के लिए लोगों का पहुंचना शुरू हो चुका है. सदगुरु सदाफल महाराज जी की 136वीं जयंती पर समारोह का आयोजन किया गया है. आचार्य स्वतंत्र देव जी महाराज और संत विज्ञान देव जी महराज समारोह में मुख्य रूप से शामिल होंगे. शनिवार शाम 6 बजे से लेकर रात 9 बजे तक स्वामी विज्ञान देव जी महाराज के प्रवचन का कार्यक्रम निर्धारित है.
पहली बार हो रहा इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन: उन्होंने आगे बताया कि रविवार को समारोह का समापन होना है. रविवार को पांच हजार एक सौ एक हवन कुंडीय यज्ञ का आयोजन है. शाम को फिर संत विज्ञान देव जी महाराज की दिव्य वाणी होगी. उसके बाद आचार्य स्वतंत्र देव जी महराज की अमृत वाणी होगी. धनबाद में इस तरह के कार्यक्रम का पहली बार आयोजन किया जा रहा है. तान सिंह ने बताया कि करीब एक लाख लोगों के लिए ठहरने और खाने पीने की व्यवस्था की गई है. विश्व शांति और अमन चैन के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.