कटिहार : बिहार में लोकतंत्र के महापर्व का आज आखिरी दिन है. इसे लेकर मतदाताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी पर लोकतंत्र भारी पड़ रहा है. इसकी बानगी बिहार के कटिहार में देखने को मिली. यहां विपरीत परिस्थतियों के बावजूद मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पहुंच रहे हैं.
ठेले पर मतदान के लिए पहुंचे वृद्ध
पहला मामला आजमनगर प्रखंड के आलमपुर बूथ का है. यहां 90 साल के वृद्ध सुखदेव मंडल ठेले के सहारे मतदान करने पहुंचे. सुखदेव मंडल चलने में असमर्थ हैं. फिर भी वे अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे.
कटिहार के मतदाताओं में गजब का उत्साह 100 साल के वृद्ध ने किया मतदान
दूसरा मामला कटिहार सदर विधानसभा सीट का है. अपने 100 साल पूरे कर चुके गंभीर रूप से बीमार बुजुर्ग सुखदेव मंडल उत्क्रमित मध्य विद्यालय बलुआ बूथ नम्बर 29 पर मतदान करने पहुंचे. सुखदेव मंडल के जज्बे को देखकर उनके परिजनों ने खटिया में सलाइन लगाकर उन्हें मतदान केंद्र पहुंचाया.
नदी पार कर मतदान करने पहुंचे लोग
तीसरा मामला कोढ़ा विधानसभा के दानीपुर चुरली घाट का है. यहां लोकतंत्र के सम्मान के लिए 1,275 मतदाता वोट देने दो नदी पार करके मतदान केंद्र पहुंचे. इस घाट पर अब तक पुल नहीं बना है. इससे लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती हैं.
हौसले को सलाम
ईटीवी भारत इन जैसे तमाम मतदाताओं के हौसले को सलाम करता है, जो भारत के सशक्त लोकतंत्र को अपनी भागीदारी से और मजबूत बनाते हैं. ये लोग हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं. बता दें कि कटिहार के सातों विधानसभा सीट कटिहार, कदवा, बलरामपुर, प्राणपुर, मनिहारी, कोढ़ा और बरारी पर तीसरे चरण में मतदान हो रहा है.