दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

तमिलनाडु में SPIC का कैप्टिव फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट चालू, CM ने किया उद्घाटन

कृषि-पोषक तत्व और उर्वरक कंपनी सदर्न पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन (Southern Petrochemicals Industries Corporation) लिमिटेड द्वारा स्थापित कैप्टिव फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट औपचारिक रूप से सोमवार को तूतीकोरिन में चालू कर दिया गया. सीएम स्टालिन ने इसका उद्घाटन किया.

file photo
फाइल फोटो

By

Published : Mar 7, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 7:37 PM IST

तूतीकोरन: सदर्न पेट्रोकेमिकल्स इंडस्ट्रीज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Southern Petrochemicals Industries Corporation) द्वारा स्थापित कैप्टिव फ्लोटिंग सोलर पावर प्लांट सोमवार को चालू कर दिया गया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) ने यूनिट का उद्घाटन किया. इसके बारे में दावा किया जा रहा है कि यह देश का पहला और सबसे बड़ा फ्लोटिंग पावर प्लांट है.

यह अत्याधुनिक प्लांट 25.3 मेगावाट डीसी/22 मेगावाट एसी फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र, एएम इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड सिंगापुर के सहयोग से तैयार किया गया है. ताकि औद्योगिक संयंत्रों में स्थायी आधार पर ऊर्जा उत्पादन का अनुकूलन किया जा सके. एसपीआईसी लिमिटेड, एएम इंटरनेशनल होल्डिंग्स लिमिटेड सिंगापुर का हिस्सा है. कंपनी के अधिकारियों के अनुसार वह फ्लोटिंग सौर परियोजनाएं प्रदान करती हैं. यह पारंपरिक भूमि आधारित सौर संयंत्रों की तुलना में अधिक ऊर्जा उत्पादन को बढ़ाती है और पानी को वाष्पित होने से बचाती है.

फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र का स्वामित्व ग्रीन एम एनर्जी के पास है, जो एएम इंटरनेशनल की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है. SPIC Ltd. ने फ्रांस स्थित फ्लोटिंग सौर ऊर्जा विशेषज्ञों और वैश्विक लीडर Ceil and Terre के साथ फ्लोटिंग फ्लोट्स को डिजाइन, इंजीनियर और एंकर करने का काम किया है. AM इंटरनेशनल ग्रुप की एक अन्य कंपनी EDAC इंजीनियरिंग लिमिटेड ने निर्माण का काम किया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि स्वच्छ बिजली की मांग समय की जरूरत है और तमिलनाडु वर्तमान में 15500 मेगावाट से अधिक नवीकरणीय ऊर्जा उत्पन्न करने की क्षमता रखता है.

यह भी पढ़ें- मित्राऊं बिजली पावर ग्रिड की क्षमता अब होगी 40 मेगावाट, नजफगढ़ के कई गांव को बिना अवरोध के मिलेगी बिजली

उन्होंने कहा कि एसपीआईसी की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा संयंत्र परियोजना राज्य में अक्षय ऊर्जा संसाधनों का उपयोग करने वाले उद्योगों की ओर से स्वागत योग्य कदम है. इस तरह के नवाचार तमिलनाडु को अक्षय ऊर्जा में अग्रणी बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में मील का पत्थर हैं. पूर्णकालिक निदेशक एसआर रामकृष्णन ने सीएम स्टालिन का स्वागत किया और संयंत्र का भ्रमण किया.

Last Updated : Mar 7, 2022, 7:37 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details