नई दिल्ली :बीते एक साल से भी ज्यादा समय से दुनियाभर में कुंडली मारकर बैठा कोरोना वायरस ने वैश्विक स्तर पर अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है. इस महामारी ने एयरलाइन कंपनी स्पाइस जेट को यह निर्णय लेने पर मजबूर कर दिया है कि वह अपने कर्मचारियों को काम के घंटों के आधार पर वेतन देगी. कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों को एक ईमेल के जरिए यह जानकारी दी है.
ये भी पढे़ं : केरल के मुख्यमंत्री ने गैर-भाजपा सरकारों को लिखा पत्र, कहा- एकजुट होकर सरकार से मांगे वैक्सीन
कंपनी ने ईमेल में क्या लिखा
कंपनी द्वारा कर्मचारियों को भेजे किए गये आधिकारिक ईमेल में कहा गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने एक बार फिर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को प्रभावित किया है. सरकार ने भी संक्रमित माहौल में उड़ानों के लिए यात्रियों की संख्या 80 से 50 फीसदी कर दी. इस कारण कंपनी के राजस्व और नकदी पर विपरित प्रभाव पड़ा है.