नई दिल्ली : सस्ती विमानन सेवा प्रदाता स्पाइसजेट के शेयरधारकों ने अजय सिंह को एक बार फिर निदेशक बनाए जाने के प्रस्ताव पर सोमवार को मंजूरी दे दी. एयरलाइन की सालाना आमसभा में शेयरधारकों ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए अंकेक्षित वित्तीय विवरणों को स्वीकार किए जाने की भी मंजूरी दे दी. स्पाइसजेट ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि शेयरधारकों ने अजय सिंह को फिर से एयरलाइन का निदेशक बनाने के प्रस्ताव को बहुमत से मंजूरी दी. वह अभी एयरलाइन के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक हैं.
पढ़ें: स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक अजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज
उन्हें पहली बार नवंबर, 2004 में स्पाइसजेट का निदेशक नियुक्त किया गया था. उन्होंने अगस्त, 2010 में निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था. फिर मई, 2015 में उन्हें कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया था. स्पाइसजेट कई बाधाओं का सामना कर रहा है और उच्च ईंधन की कीमतों और रुपये के मूल्यह्रास के प्रतिकूल प्रभाव के कारण जून तिमाही में ₹789 करोड़ का शुद्ध घाटा दर्ज किया गया है. सोमवार को बीएसई पर एयरलाइन के शेयर करीब 7 फीसदी उछलकर 37.85 रुपए पर बंद हुए.