नई दिल्ली :दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को स्पाइसजेट का एक विमान बिजली के खंभे से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गया. विमान जब जम्मू जाने के लिए पार्किंग स्थल से पीछे की ओर जा रहा था, तभी उसका एक पंख बिजली के खंभे से टकरा गया. डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों से भरा विमान पोल से टकराया, डीजीसीए ने जांच शुरू की
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतराराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों से भरे स्पाइस जेट के विमान को पुश बैक कर रनवे तक ले जाया जा रहा था. इस दौरान विमान पोल से टकरा गया. यह विमान दिल्ली से जम्मू जाने वाला था.
स्पाइसजेट के बोइंग 737-800 विमान को सोमवार की सुबह पीछे की ओर ले जाया जा रहा था, तभी उसका दाहिना पंख हवाई अड्डे के खुले क्षेत्र में बिजली के खंभे से टकरा गया. अधिकारियों ने बताया कि विमान को दिल्ली से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर रवाना होना था. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि 28 मार्च, 2022 को स्पाइसजेट की उड़ान एसजी 160 दिल्ली और जम्मू के बीच संचालित होने वाली थी. उन्होंने कहा, विमान को पीछे की ओर ले जाने के दौरान उसके दाहिने पंख का पिछला किनारा एक खंभे के संपर्क में आ गया, जिससे पंख को नुकसान हुआ. उड़ान को संचालित करने के लिए इसकी जगह अन्य विमान की व्यवस्था की गई है.
यह भी पढ़ें- गोरखपुर से वाराणसी हवाई सेवा पहली बार हुई शुरू, योगी ने कहा- प्रधानमंत्री का संकल्प पूरा