दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

spice jet salary : स्पाइस जेट ने कैप्टन की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की

स्पाइसजेट एयरलाइंस ने कैप्टन की सैलरी बढ़ाने की घोषणा की है. कंपनी ने बताया कि कैप्टन को बढ़ी हुई सैलरी नवंबर से मिलेगी. उनकी सैलरी अब सात लाख रुपये प्रति महीना हो जाएगी. उन्हें एक सप्ताह में 80 घंटे उड़ान भरनी होगी.

spice jet
स्पाइस जेट

By

Published : Oct 19, 2022, 11:52 AM IST

Updated : Oct 19, 2022, 12:47 PM IST

मुंबई : दीपावली से ठीक पहले स्पाइस जेट ने अपने कैप्टन के लिए सैलरी बढ़ाने का ऐलान किया. उन्हें सात लाख रुपये प्रति महीना सैलरी प्राप्त होगी. बढ़ी हुई सैलरी अगले महीने से मिलेगी. कंपनी ने इसके पहले अपने अन्य कर्मचारियों के लिए भी सैलरी बढ़ाने की घोषणा की थी.

स्पाइसजेट के पायलटों को सैलरी में 20 फीसदी तक बढ़ोतरी की गई है. कंपनी ने लगातार दूसरे महीने पायलटों की सैलरी में इजाफा किया. एयरलाइन को सरकार की आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत लगभग 225 करोड़ रुपये मिलने वाले थे, जिसकी पहली किस्त जारी कर दी गई है.

Last Updated : Oct 19, 2022, 12:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details