दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SpiceJet प्लेन के उड़ते ही छत से टपकने लगा पानी, एयर होस्टेस ने थमा दिया टीशू पेपर, पैसेंजर बोले ये लोकल टैंपो है क्या

Mumbai Jabalpur SpiceJet Flight स्पाइस जेट की मुंबई-जबलपुर फ्लाइट में उड़ान भरते ही पानी टपकने लगा. इस दौरान यात्रियों ने इसकी शिकायत एयर होस्टेस से की और कैप्टन को बुलाने को कहा लेकिन एयर होस्टेस ने यात्रियों को टीशू पेपर थामा दिया. स्पाइट जेट की इस सेवा से यात्री इतने नाराज हैं कि वे इसकी शिकायत नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) से भी करने कह रहे हैं. SpiceJet Flight Roof Water Leakage, Mumbai Jabalpur Spicejet Fight

spicejet plane roof leakage
स्पाइस जेट कितना सेफ है

By

Published : Aug 11, 2022, 5:43 PM IST

जबलपुर। स्पाइस जेट विमान में सफर करना यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है. कंपनी के विमान में आए दिन तकनीकी खराबी आ रही है. बुधवार को फिर स्पाइस जेट की मुंबई-जबलपुर फ्लाइट Mumbai-Jabalpur spicejet Flight में खामियां सामने आई है. विमान की छत से पानी टपक रहा था, जो सीट में बैठे यात्रियों पर पड़ रहा था. इस दौरान एक यात्री ने छत से टपक रहे पानी का वीडियो बना लिया. यह वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. यात्रियों ने जब पानी टपकने की शिकायत एयर होस्टेस से की और कैप्टन को बुलाने के लिए कहा तो एयर होस्टेस ने कैप्टन को बुलाने से साफ मना कर दिया. बाद में यात्रियों को टिशू पेपर थमाकर पानी पोंछने की सलाह दी गई.

स्पाइस जेट कितना सेफ है

उड़ान भरते ही सीट पर टपकने लगा पानी: स्पाइस जेट की फ्लाइट मुंबई से जबलपुर जाने वाली फ्लाइट क्रमांक 3003 से जा रहे एक यात्री ने बताया कि वे और उनके बड़े भाई सीट नंबर 17-18 डी में बैठे थे. मुंबई में जब फ्लाइट खड़ी थी तब से पानी टपक रहा था. बुधवार की शाम करीब 5:55 बजे फ्लाइट जब जबलपुर के लिए उड़ान भरी तो सीट के ऊपर पानी तेजी से टपकने लगा. सीट नंबर 17 से लेकर 20 तक बैठे यात्री परेशान होने लगे. उन्होंने जैसे-तैसे एयर होस्टेस को बुलाकर शिकायत की. उन्होंने सीट बदलकर 19-20 दे दी, लेकिन यहां भी पानी टपक रहा था. इस संबंध में जब कैप्टन को बुलाने कहा तो एयर होस्टेस ने मना करते हुए पानी पोंछने के लिए टिशू पेपर दे दिया.

Emergency Landing of SpiceJet flight: बाल-बाल टला हादसा, केबिन से धुआं निकलने के बाद जबलपुर आ रहे विमान की आपात लैंडिंग

एसी का बताया पानी: यात्रियों का आरोप है कि एयरहोस्टेस ने टपकते पानी को एसी का पानी बताकर पल्ला झाड़ लिया. इस दौरान फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर ने पूरी घटना का वीडियो बना दिया. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details