दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

24 दिन में 9वीं घटनाः विमान के अगले पहिए में खामी से SpiceJet की दुबई-मदुरै उड़ान में देरी - Dubai Madurai flight delayed

दुबई से मदुरै की स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी23 में आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी हुई. पिछले 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी आने की ये नौवीं घटना है.

SpiceJet
स्पाइजेट

By

Published : Jul 12, 2022, 5:08 PM IST

नई दिल्ली : स्पाइसजेट की दुबई-मदुरै उड़ान में सोमवार को बोइंग बी 737 विमान के अगले पहिए के ठीक से काम नहीं करने की वजह से देरी हुई. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सोमवार की घटना स्पाइसजेट में गत 24 दिनों में विमान में तकनीकी खामी आने की नौवीं घटना है.

ट्वीट

डीजीसीए ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उड्डयन नियामक ने कहा था कि सस्ती सेवा प्रदाता कंपनी सुरक्षित, प्रभावी और विश्वसनीय हवाई सेवा मुहैया कराने में 'असफल' रही है. डीजीसीए अधिकारी ने रेखांकित किया कि सोमवार को बोइंग बी 737 मैक्स विमान जिसका पंजीकरण संख्या वीटी-एसजेडके है, से मंगलुरु-दुबई उड़ान का परिचालन किया जा रहा था. उन्होंने बताया कि विमान के उतरने के बाद इंजीनियर ने निरीक्षण किया और पाया कि अगले पहिए सामान्य से अधिक दबे हुए हैं.

ट्वीट

अधिकारियों ने रेखांकित किया कि इंजीनियर ने इसके बाद विमान के उड़ान भरने की अनुमति नहीं देने का फैसला किया. उन्होंने बताया कि विमानन कंपनी ने दूसरा विमान मुंबई से दुबई के लिए रवाना किया ताकि उससे दुबई-मदुरै की उड़ान का परिचालन किया जा सके. इस मामले पर स्पाइजेट के प्रवक्ता ने कहा, '11 जुलाई 2022 को दुबई से मदुरै की स्पाइजेट की उड़ान संख्या एसजी23 में आखिरी समय में तकनीकी खामी की वजह से देरी हुई. यात्रियों को भारत लाने के लिए तत्काल वैकल्पिक विमान को भेजा गया.' प्रवक्ता ने बताया, 'किसी भी विमानन कंपनी की उड़ानों में देरी हो सकती है. विमान में सुरक्षा खामी संबंधी कोई घटना नहीं हुई.'

पढ़ें- दिल्ली से दुबई जा रहे SpiceJet के विमान में आई खराबी, पाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details