दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

स्पाइसजेट के VT-SQB विमान में भरा था धुंआ, सभी यात्री सुरक्षित: DGCA - नागरिक उड्डयन महानिदेशालय

स्पाइसजेट (Spicejet) विमान VT-SQB हैदराबाद में आपातकालीन लैंडिंग के मामले में डीजीसीए ने कहा कि विमान के उतरने के दौरान 'केबिन में धुआं' की घटना हुई थी. केबिन क्रू और एयरपोर्ट स्टाफ की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.

स्पाइसजेट हादसा
स्पाइसजेट हादसा

By

Published : Oct 17, 2022, 2:56 PM IST

Updated : Oct 17, 2022, 7:01 PM IST

हैदराबाद: स्पाइसजेट (Spicejet) विमान VT-SQB हैदराबाद में आपातकालीन लैंडिंग के मामले में डीजीसीए ने कहा कि विमान के उतरने के दौरान 'केबिन में धुआं' की घटना हुई थी. केबिन क्रू और एयरपोर्ट स्टाफ की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने स्पाइसजेट से इंजन निर्माता प्रैट एंड व्हिटनी को हर 15 दिनों में तेल के नमूने भेजने को कहा है.

विमानन नियामक ने कम लागत वाली एयरलाइन स्पाइसजेट से एक सप्ताह के भीतर ऐसे सभी 28 इंजनों का एक बार बोरोस्कोपिक निरीक्षण करने को कहा है. हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा था कि पूर्ण आपातकाल घोषित किया गया था और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया था. एक अधिकारी ने कहा कि 'विमान को बाद में रिमोट गेट पर ले जाया गया.'

पढ़ें:हरियाणा में कार ने एक्टिवा में मारी टक्कर, कई फीट ऊपर उड़े स्कूटी सवार, देखें वीडियो

एयरलाइन को साप्ताहिक जांच के दौरान तेल के गीलेपन के साक्ष्य के लिए ब्लीड-ऑफ वाल्व स्क्रीन और आवास का निरीक्षण शुरू करने के लिए भी कहा गया है. यह घटना स्पाइसजेट विमान वीटी-एसक्यूबी पर उस समय हुई जब हैदराबाद में एक आपातकालीन लैंडिंग की आवश्यकता थी.

Last Updated : Oct 17, 2022, 7:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details