दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DGCA ने स्पाइसजेट को भेजा शो-कॉज नोटिस, पिछले 18 दिनों में आई खराबी पर मांगा जवाब - स्पाइसजेट डीजीसीए नोटिस

चीन के चोंग्किंग शहर जा रहा स्पाइजेट का मालवाहक विमान मौसम संबंधी रडार में गड़बड़ी की वजह से वापस कोलकाता लौट आया. मामले में डीजीसीए ने 18 दिनों में आई खराबी की घटनाओं के बाद स्पाइसजेट को कारण शो-कॉज नोटिस जारी किया है.

spicejet dgca notice
स्पाइजेट (फाइल फोटो)

By

Published : Jul 6, 2022, 2:01 PM IST

Updated : Jul 6, 2022, 3:09 PM IST

नई दिल्ली : एयरलाइन 'स्पाइसजेट' ने बताया कि मौसम संबंधी रडार के काम ना करने की वजह से उसका एक मालवाहक विमान मंगलवार को कोलकाता लौट आया. चीन के चोंग्किंग शहर जा रहे विमान के पायलट को उड़ान भरने के बाद ही पता चल गया था कि उसका मौसम संबंधी रडार काम नहीं कर रहा है. मामले में डीजीसीए ने पिछले 18 दिनों में आठ खराबी की घटनाओं के बाद स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.

'स्पाइसजेट' के विमान में तकनीकी खराबी का पिछले 18 दिन में सामने आया यह आठवां मामला है. 'स्पाइसजेट' के दिल्ली से दुबई जा रहे एक विमान को ईंधन संकेतक में खराबी के कारण मंगलवार को कराची की ओर मोड़ दिया गया था. वहीं, उसके कांडला से मुंबई जा रहे विमान को बीच हवा में 'विंडशील्ड' में दरार आने के बाद महाराष्ट्र की राजधानी में प्राथमिकता के आधार पर उतारा गया था.

ट्वीट

'स्पाइसजेट' के प्रवक्ता ने बुधवार को कहा, 'पांच जुलाई 2022 को 'स्पाइसजेट बोइंग 737' मालवाहक विमान को कोलकाता से चोंग्किंग जाना था. विमान के उड़ान भरने के बाद मौसम संबंधी रडार, मौसम की जानकारी नहीं दे रहा था. इसके बाद, पीआईसी (पायलट-इन-कमांड) ने कोलकाता लौटने का फैसला किया. विमान कोलकाता में सुरक्षित उतर गया है.'

ये भी पढ़ें - विंडशील्ड में दरार, ईंधन संकेतक में खराबी: स्पाइसजेट के बेड़े में दो और घटनाएं हुईं

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 6, 2022, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details