अयोध्या :राम नगरी से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले राम भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के चेन्नई एयरपोर्ट के लिए 1 फरवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है. इस उड़ान के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में 2 फरवरी को अयोध्या से बेंगलुरु के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व अयोध्या एयरपोर्ट से सबसे पहले दिल्ली उसके बाद अहमदाबाद फिर मुंबई और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. चेन्नई के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.
रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके कुछ दिनों बाद राम मंदिर को रामभक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. देश के कोने-कोने से रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. उनकी सुविधा का पूरा खयाल रखा जा रहा है. अयोध्या के लिए ट्रेनों के संचालन के अलावा एक के बाद एक करके उड़ान सेवाएं भी शुरू की जा रहीं हैं. इसी कड़ी में अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के चेन्नई के लिए 1 फरवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. प्रति यात्री किराया 6200 रखा गया है.