दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दक्षिण भारत के राम भक्तों को स्पाइस जेट का बड़ा तोहफा, एक फरवरी से चेन्नई के लिए शुरू होगी सीधी उड़ान

अयोध्या से एक फरवरी से चेन्नई के लिए सीधी उड़ान सेवा (Ayodhya Chennai Bengaluru direct flight) शुरू हो जाएगी. इसी कड़ी में इसके अगले दिन बेंगलुरु के लिए भी यह सेवा शुरू कर दी जाएगी. इससे दक्षिण भारत के रामभक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 17, 2024, 12:30 PM IST

अयोध्या :राम नगरी से दक्षिण भारत की यात्रा करने वाले राम भक्तों के लिए अच्छी खबर है. अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के चेन्नई एयरपोर्ट के लिए 1 फरवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू हो रही है. इस उड़ान के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. इसी कड़ी में 2 फरवरी को अयोध्या से बेंगलुरु के लिए भी सीधी उड़ान सेवा शुरू हो जाएगी. इससे पूर्व अयोध्या एयरपोर्ट से सबसे पहले दिल्ली उसके बाद अहमदाबाद फिर मुंबई और कोलकाता के लिए सीधी उड़ानें शुरू हो चुकी हैं. चेन्नई के लिए सीधी उड़ान शुरू होने से दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी.

सुविधा शुरू होने से रामभक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी.

रामनगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. इसके कुछ दिनों बाद राम मंदिर को रामभक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. देश के कोने-कोने से रामभक्त रामलला के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. उनकी सुविधा का पूरा खयाल रखा जा रहा है. अयोध्या के लिए ट्रेनों के संचालन के अलावा एक के बाद एक करके उड़ान सेवाएं भी शुरू की जा रहीं हैं. इसी कड़ी में अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दक्षिण भारत के चेन्नई के लिए 1 फरवरी से सीधी उड़ान सेवा शुरू की जा रही है. टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. प्रति यात्री किराया 6200 रखा गया है.

सुविधा शुरू होने से रामभक्तों को काफी सहूलियत मिलेगी.

इसी क्रम में 2 फरवरी को अयोध्या से बेंगलुरु तक के लिए भी सीधी उड़ान शुरू हो रही है. प्रति यात्री किराया लगभग 5300 रखा गया है. अयोध्या से बेंगलुरु तक सफर करने वाले यात्री किसी भी बुकिंग एप से आसानी से यह टिकट बुक कर सकते हैं. बता दें कि अभी तक अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से देश के अलग-अलग शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट के जरिए यात्रा की सुविधा उपलब्ध है. अयोध्या के महत्व को देखते हुए धीरे-धीरे अब देश के सभी बड़े शहरों के लिए अयोध्या एयरपोर्ट से सीधी उड़ान शुरू हो रही है. इससे यात्रियों को काफी लाभ होगा.

यह भी पढ़ें :अकबर ने ढलवाया था राम टका तो अंग्रेजों ने शुरुआत में राम नामी आधा आना सिक्का से किया था कारोबार, पढ़िए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details