गुवाहाटी (असम): काजीरंगा (Kaziranga) में तेज रफ्तार ट्रक एक गैंडे से टकरा गया. यह घटना तब हुई जब काजीरंगा के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर में जोरहाट से गुवाहाटी की ओर एक ट्रक जा रहा था. अचानक एक विशाल गैंडा उस तेज रफ्तार ट्रक के सामने आ गया. ट्रक ने नियंत्रण खो दिया और उसे टक्कर मार दी. ट्रक की टक्कर से गैंडा घायल हो गया.
असम: काजीरंगा में तेज रफ्तार ट्रक ने गैंडे को मारी टक्कर, हुआ घायल - Kaziranga National Park
असम के काजीरंगा (Kaziranga) में तेज रफ्तार ट्रक ने एक गैंडे को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया है. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उस पर जुर्माना लगाया है.
काजीरंगा में तेज रफ्तार ट्रक ने गैंडे को मारी टक्कर
वन विभाग के सीसीटीवी कैमरों ने घटना को देखा और वन विभाग ने बगोरी पुलिस के सहयोग से ट्रक को जब्त कर लिया. वन विभाग हाथियों की मदद से जंगल में घायल गैंडे की तलाश में लगातार प्रयास कर रहा है. हादसा रात करीब साढ़े दस बजे हुआ. गोलाघाट जिला परिवहन विभाग ने ट्रक पर नौ हजार रुपये और वन विभाग ने पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.