बेंगलुरु में तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, दामाद की हालत गंभीर - हिट एंड रन की घटना
कर्नाटक के बेंगलुरु में एक सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों को टक्कर मारी. इसमें पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक उनका दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
By
Published : Aug 7, 2023, 7:54 PM IST
बेंगलुरु: कर्नाटक में बेंगलुरु के सदाशिवनगर ट्रैफिक पुलिस स्टेशन के अंतर्गत इसरो सर्कल के पास देर रात एक हिट-एंड-रन की घटना सामने आई, जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई और परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रघु (65) और उनके बेटे चिरंजीवी (25) के तौर पर हुई, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रघु के दामाद वासु की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि यह घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रघु, चिरंजीवी और वासु जो कुवेम्पुनगर के निवासी थे, पुस्तक व्यवसाय में लगे हुए थे. बीती रात काम से लौटते समय, एमएस रामैया अस्पताल की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने एक खड़ी कार और एक अन्य ऑटो को टक्कर मार दी और फिर सड़क के किनारे खड़े वासु को टक्कर मार दी. इसके बाद अनियंत्रित कार चिरंजीवी और रघु के स्कूटर को भी टक्कर मार दी.
इस सिलसिलेवार हादसे को अंजाम देने वाले कार चालक ने घटना के बाद भागने की कोशिश की. तभी स्थानीय लोगों और ऑटो चालक ने दुर्घटना करने वाली कार को रोका और कार में सवार चालक को पकड़ लिया. इसके बाद लोगों ने सदाशिवनगर थाना पुलिस को सूचित किया और आरोपी चालक को पुलिस को सौंप दिया. कार में सवार कुछ अन्य लोग मौके से भाग निकले. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी लोग नशे में धुत थे.
फिलहाल आरोपी के खिलाफ सदाशिवनगर ट्रैफिक थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इस संबंध में शहर यातायात विभाग के संयुक्त पुलिस आयुक्त एम एन अनुचेथ ने कहा कि कल रात करीब 11.30 बजे एक भयानक हादसा हुआ. कार में पांच लोग सवार थे. पब में शराब पीने के बाद कार में आते वक्त पहले एक ऑटो से टक्कर हुई और फिर एक स्कूटर को टक्कर मारी. कार में सवार आकाश को स्थानीय लोगों ने पुलिस को सौंप दिया. मेडिकल में आरोपी के शराब पीने की पुष्टि हुई.