मुंबई: महाराष्ट्र में शिवसेना में एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े घटनाक्रम देखने को मिल रहे हैं. एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद चर्चा थी कि देवेंद्र फड़णवीस मुख्यमंत्री और एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन सभी को हैरान करते हुए एकनाथ शिंदे ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उसके बाद अजित पवार का शरद पवार से अलग होना और सत्ता में भागीदारी, ये बड़ी घटनाएं पिछले एक साल में महाराष्ट्र में हुई हैं.
फिलहाल जहां अजित पवार की बगावत नई है तो यह सवाल उठ रहा है कि आगे क्या होगा? महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ी जानकारी यह भी है कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच कथित गठबंधन हो सकता है. गुरुवार सुबह से ही अजित पवार द्वारा शरद पवार की आलोचना की चर्चा हो रही थी. हालांकि, अचानक मीडिया में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता अभिजीत पानसे की शिवसेना ठाकरे सांसद संजय राउत से मुलाकात की खबर आई.
बताया जा रहा है कि यह मुलाकात दोनों ठाकरे भाइयों के एक साथ आने का प्रस्ताव है. यानी चर्चा है कि इस मुलाकात के पीछे शिवसेना और एमएनएस गठबंधन का प्रस्ताव है. इन चर्चाओं की पुष्टि का कारण भी यही है. अभिजीत पांसे ने मैच ऑफिस में सांसद संजय राउत से मुलाकात की. हालांकि अभिजीत पानसे ने कहा कि इस दौरे के पीछे उनके निजी कारण थे, लेकिन दौरे के बाद जो घटनाक्रम हुआ, उससे गठबंधन के प्रस्ताव पर संदेह पैदा होता है.